रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड ने आरोप लगाया कि ‘हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ (एचओएबीएल) ने कंपनी के ब्रांड और पंजीकृत ट्रेडमार्क ‘लोढ़ा’ का दुरुपयोग करने के लिए ‘फर्जी दस्तावेजों’ का इस्तेमाल किया है। अभिषेक लोढ़ा के नेतृत्व वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स और उनके छोटे भाई अभिनंदन लोढ़ा द्वारा गठित एचओएबीएल, ब्रांड ‘लोढ़ा’ के इस्तेमाल को लेकर कानूनी विवाद लड़ रहे हैं। जनवरी में, मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बंबई उच्च न्यायालय में एचओएबीएल के खिलाफ उसके ट्रेडमार्क के उल्लंघन का मुकदमा दायर किया और उचित निषेधाज्ञा, राहत और हर्जाने की मांग की। ‘लोढ़ा’ ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी में से एक है, जबकि एचओएबीएल प्रमुख शहरों में आवासीय भूखंडों के विकास में लगी हुई है। मैक्रोटेक डेवलपर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना ने कहा कि उसके निदेशक मंडल (बोर्ड) ने ‘कंपनी की साख, ब्रांड और पंजीकृत ट्रेडमार्क का दुरुपयोग करने के लिए जाली दस्तावेजों का उपयोग करने की साजिश का गंभीर संज्ञान लिया है।’ बोर्ड ने इस पर गौर करने और उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए निदेशकों की एक विशेष समिति गठित की है। इसमें कहा गया है कि अभिषेक लोढ़ा ने इस समिति का हिस्सा न बनने का अनुरोध किया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।