जोधपुर बेस्ड प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के शेयरों में पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर 4 सितंबर को अपने अब तक के सबसे निचले स्तर के कारीब कारोबार करते हुए देखे गए। कंपनी का शेयर 9 दिसंबर 2024 की प्राइस 334 रुपए प्रति शेयर के लेवल से करीब 65.12 फीसदी लुढक़कर 4 सितंबर 2025 को 116.49 रुपए के भाव पर आ गया। इस कारण कंपनी के निवेशकों में हलचल मच गई है। विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के शेयरों में हालिया गिरावट का सिलसिला कंपनी के अप्रैल-जून 2025 क्वार्टर के बाद शुरू हुआ। जानकारी के अनुसार कंपनी के प्रमोटर अजय पुंगलिया समेत कई प्रमोटरों ने 28 अगस्त से लेकर एक सितंबर 2025 तक करीब 42.20 लाख शेयर बेच दिए है व इन फंड्स को कंपनी में डाला जाएगा। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल-जून 2025 क्वार्टर में कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस भी कमजोर दर्ज किया गया था। इस दौरान कंपनी की रेवेन्यू 7.39 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 276 करोड़ रुपए दर्ज की गई थी। वहीं इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 52.57 फीसदी गिरावट के साथ 7 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जो जून 2024 क्वार्टर में 14.76 करोड़ रुपए था। गौरतलब है कि विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया एक ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरेमेंट व कंस्ट्रक्शन) कंपनी है। कंपनी की प्रमुख गतिविधियों में जल आपूर्ति परियोजनाओं का निर्माण, डिजाइनिंग, कंस्ट्रक्शन, कार्यान्वयन, संचालन, मेंटीनेंस व डवलपमेंट आदि शामिल है।