स्मार्टफोन भारत के एक्सपोर्ट के लिहाज से नया जैकपॉट साबित हो रहा है। भारत से स्मार्टफोन एक्सपोर्ट ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स और डायमंड को भी पीछे छोड़ दिया है। वित्त वर्ष 2025 में 24.14 बिलियन डॉलर के मेक इन इंडिया स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किए गए। यह कैटेगरी कितनी तेजी से बढ़ रही है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वित्त वर्ष 24 में हुए 15.57 बिलियन डॉलर का स्मार्टफोन एक्सपोर्ट एक साल मेंं ही 55 परसेंट से ज्यादा बढ़ गया। बात सिर्फ स्मार्टफोन एक्सपोर्ट की वैल्यू की नहीं है बल्कि एक्सपोर्ट मार्केट की भी है। क्योंकि मेक इन इंडिया स्मार्टफोन (ज्यादातर आईफोन) का एक्सपोर्ट अमेरिका, नीदरलैंड, इटली, जापान और चेक रिपलिक जैसी एडवांस्ड इकोनॉमी वाले देशों को हो रहा है। वित्त वर्ष 2024-2025 में भारत ने अकेले अमेरिका को 10.6 बिलियन डॉलर का स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किया। यह एक साल पहले अमेरिका को एक्सपोर्ट किए गए 5.57 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन से दोगुना है। नीदरलैंड ने पिछले वित्त वर्ष में 2.2 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन भारत से इम्पोर्ट किए। वहीं इटली को 1.26 बिलियन डॉलर और चेक रिपब्लिक को 1.17 बिलियन डॉलर के भारत में बने स्मार्टफोन भेजे गए। वित्त वर्ष 2025 में जापान को स्मार्टफोन एक्सपोर्ट वित्त वर्ष 2022-2023 में के मात्र 120 मिलियन डॉलर से बढक़र 520 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया।