क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो ने कहा है कि वह ब्रांड्स के लिए एक डेटा एनालिटिक्स सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म जेप्टो एटम लॉन्च कर रहा है। इस प्लेटफॉर्म से सेल्स, कस्टमर इंप्रेशन सहित कई जरूरी इंडिकेटर को रियल टाइम में मिनट-टू-मिनट ट्रेक किया जा सकेगा। जेप्टो बहुत तेजी से बढ़ता हुआ क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो अपने लिस्टेड ब्रांड्स के लिए यह प्लेटफॉर्म लॉन्च कर रहा है। यह डेटा एनेलिटिक्स प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन मॉडल पर सर्विस देगा। जेप्टो के को-फाउंडर और सीईओ आदित पालिचा के अनुसार इस प्लेटफॉर्म से ब्रांड्स को हाई परफॉर्मेन्स इनसाइट्स मिलेंगे जिससे वे जरूरी डेटा को ट्रेक कर सकते हैं। जिसमें पिनकोड जितने लिमिडेट एरिया में भी कंपनियां अपनी सेल्स परफॉर्मेंस, टार्गेट मार्केट्स को बेहतर तरीके से समझ सकेंगी और पड़ौसी मार्केट का एनेलिसिस कर प्लान तैयार करने की सुविधा दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश का कंज्यूमर एनेलिटिक्स मार्केट 1 हजार करोड़ रुपये का है लेकिन कंपनी इस जेप्टो एटम प्लेटफॉर्म के जरिए अफोर्डेबल सब्सक्रिप्शन देगी। पालिचा कहते हैं कंपनी ने हाल ही इसका पायलट टेस्ट किया था। और जिस तरह के नतीजे आए हैं उससे लगता है कि बहुत जल्दी 1 हजार ब्रांड्स ऑन-बोर्ड हो सकते हैं। कंपनी अभी एडवरटाइजिंग और डेटा मॉनीटाइजेशन से हर महीने 130 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट करती है। पालिचा का दावा है कि कंपनी के प्लेटफॉर्म पर हर रोज 1 करोड़ डेटा पॉइंट जेनरेट होते है। जेप्टो प्रॉफिट में आने के लिए अपनी स्ट्रेटेजी को फाइनट्यून कर रही है। पालिचा ने उम्मीद जताई कि चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक एबिटा पॉजिटिव हो जाएगी। जेप्टो ने पिछले वर्ष में अपने जीएमवी (ग्रॉस मर्चेंडाइज वेल्यू) में 300 परसेंट की ग्रोथ दर्ज की है।