मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पैसेंजर ट्रैफिक 2025 में 1.3 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 5.55 करोड़ हो गया। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) ने यह जानकारी दी। एमआईएएल ने बताया कि इनमें से 3.92 करोड़ डोमेस्टिक और 1.63 करोड़ से अधिक इंटरनेशनल पैसेंजर्स ने यात्रा की। इस हवाई अड्डे पर 2024 में यात्री यातायात 5.48 करोड़ था। एमआईएएल के अनुसार छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) में 2025 में यात्री आवाजाही मजबूत डिमांड और व्यस्त यात्रा अवधि के कारण बढ़ी। एमआईएएल ने बताया कि जनवरी सबसे व्यस्त महीना रहा। इस दौरान हवाई अड्डे का उपयोग लगभग 50 लाख यात्रियों (प्रस्थान और आगमन दोनों) ने किया। इसके बाद नवंबर का स्थान रहा जिसमें 49 लाख यात्रियों ने हवाई अड्डे का उपयोग किया। इसके अलावा, हवाई अड्डे ने नवंबर में तीन सबसे ज्यादा यात्रियों वाले दिन रिकॉर्ड किए। इनमें 29 नवंबर का दिन सबसे खास रहा, जब एक दिन में 1,75,925 यात्री हवाई अड्डे का इस्तेमाल कर अब तक का सबसे ज्यादा यात्री रिकॉर्ड बनाया। एमआईएएल ने कहा कि वित्त 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा यात्री आए। इस दौरान कुल 1.43 करोड़ यात्रियों ने हवाई अड्डे का इस्तेमाल किया। एमआईएएल ने कहा कि हवाई अड्डे पर कुल 3,31,011 उड़ानों का संचालन हुआ, जिनमें 92,141 अंतरराष्ट्रीय और 2,38,870 घरेलू उड़ानें शामिल हैं। इसके साथ ही 21 नवंबर को एक नया रिकॉर्ड भी बनाया गया, जब एक ही दिन में 1,036 उड़ानें (आवागमन और प्रस्थान) हुईं, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है। एमआईएएल ने बताया कि गत वर्ष उसने अपने नेटवर्क में कई नई उड़ानें जोड़ीं। 2025 में नए इंटरनेशनल डेस्टीनेशंस शामिल किए गए, जिनमें अल्माटी, अम्मान, बाली (डेन्पसार), कोपेनहेगन, फुजैरा, क्रबी, मैनचेस्टर और त्बिलिसी शामिल हैं।