आईआरसीटीसी पांच रात और छह दिन का तिरुपति विद कोलाहपुर महालक्ष्मी ट्यूर ऑफर कर रहा है। ट्यूर कल्याण/ मुम्बई/पुणे /सोलाहपुर/ठाणे से शुरू होगा। तिरुपति और कोलाहपुर का भ्रमण पैकेज में शामिल किया गया है। अपकमिंग डेट ऑफ जर्नी सात जनवरी है। पैकेज कॉस्ट 11799 रुपये से शुरू है। पैकेज कॉस्ट में ट्रेन टिकट, रोड ट्रांसपोर्ट, होटल अकोमोडेशन, ऑल मील्स शामिल है। अधिक जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या फिर 1800110139 पर कॉल कर सकते हैं।