फूड सर्विस मुहैया कराने वाली ब्रिटेन की कम्पनी कंपस गु्रप की इन्डिया यूनिट, कंपस इन्डिया अब ट्रैवल रिटेल में भी प्रवेश करेगी। कम्पनी के एक अधिकारी ने कहा कि कम्पनी का ध्यान अभी ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स(जीसीसी) पर बना रहेगा। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें वृद्धि की पूरी गुंजाइश है क्योंकि बुनियादी ढांचे से जुड़ी सुविधाएं बढ़ रही हैं। इसमें वक्त के साथ बदलाव दिखेंगे। हम इसमें अलग-अलग प्रयोग करके देखना चाहते हैं कि सडक़ से यात्रा करने वालों के लिये क्या मौके हैं। हालांकि कम्पनी जीसीसी से मिलने वाले मौके पर जोर देना जारी रखेगी ताकि वृद्धि की रफ्तार बढ़ाई जा सके। कम्पनी अभी इस क्षेत्र में 120 से ज्यादा क्लाइंट्स को दो सौ से ज्यादा कैफे में सेवाएं दे रही है। उनके अनुसार भारत जीसीसी के लिये बड़ा मार्केट है और हमें लगता है कि कई बड़ी जीसीसी कम्पनियां यहां आयेंगी। गौरतलब है कि देश में अभी आठ सौ जीसीसी हैं और आने वाले पांच वर्षों में ये संख्या डबल हो सकती है। उनके अनुसार हर कम्पनी चाहेगी कि उनके यहां वल्र्ड क्लास सुविधाएं हों, खाने-पीने की चीजें सुरक्षित हों और लोग ऑफिस आना पसंद करें। हम कैफे को एक ऐसी जगह बनाते हैं, जहां लोग आपस में मिल सकें। कंपास इन्डिया करीब 45 शहरों में 900 कैफेटेरिया के जरिये हर दिन करीब 12 लाख लोगों को खाना खिलाती है। कंपास गु्रप के लिये भारत सबसे तेजी से बढऩे वाला देश है।