जेपी मॉर्गन के सपोर्ट वाली फिनटेक कंपनी इन-सॉल्यूशंस ग्लोबल (आईएसजी) ने ई-कॉमर्स सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए एक नया बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सॉल्यूशन लॉन्च किया है, क्योंकि भारत में डिजिटल फ्रॉड से हुआ नुकसान बढक़र 36,014 करोड़ रुपए हो गया है, जो एन्युअल लेवल पर लगभग तीन गुना अधिक हैं। जर्मन इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) कंपनी गीसेके प्लस डेवरिएंट (जीप्लसडी) के साथ मिलकर बनाया गया, आईएसजी का नया प्रोडक्ट, आईएसजी ऑथिफाई, पासवर्ड और वन-टाइम पासकोड को पासकी-बेस्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से बदल देता है। यह टेक्नोलॉजी वन-टैप ऑथेंटिकेशन फ्लो देती है जिसे यूजर के डिवाइस से जुड़े के्रडेंशियल्स को बनाए रखते हुए फ्रिक्शन को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह लॉन्च ऐसे समय में हुआ है जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) अप्रैल, 2026 में लागू होने वाली नई ऑथेंटिकेशन गाइडलाइंस से पहले कड़े कंट्रोल पर जोर दे रहा है। आईएसजी ऑथिफाई बैंकों को कस्टमर का भरोसा और डिवाइस-लेवल प्रोटेक्शन बढ़ाते हुए आसानी से रेगुलेटरी कम्प्लायंस पाने में मदद करता है। इन-सॉल्यूशंस ग्लोबल लिमिटेड के चीफ प्रोडक्ट और डिलीवरी ऑफिसर अनिल जैन ने कहा कि यह ई-कॉमर्स ट्रांजैक्शन के लिए डिजिटल भरोसे को फिर से तय करने में एक बड़ा मील का पत्थर है। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ, हम सिर्फ सिक्योरिटी ही नहीं बढ़ा रहे हैं, बल्कि यूजर जर्नी को एक बिना रुकावट, ओटीपी वाले एक्सपीरियंस में बदल रहे हैं। सिक्योरिटी टेक में ग्लोबल लीडर जीप्लसडी के साथ हमारा कोलेबोरेशन इस इंटीग्रेशन के लिए एक टेक्निकल आर्म के तौर पर काम करता है, जिससे स्केलेबिलिटी, परफॉर्मेंस और ग्लोबल ऑथेंटिकेशन स्टैंडर्ड्स, एफआईडीओ का पालन पक्का होता है। यह सॉल्यूशन बैंकों, एक्सेस कंट्रोल सर्वर और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के लिए जरूरी है। डिवाइस-बेस्ड बायोमेट्रिक वैलिडेशन का फ़ायदा उठाकर, आईएसजी ऑथिफाई यह पक्का करता है कि हर ट्रांजैक्शन सुरक्षित रहे ताकि कस्टमर्स को सुविधा और भरोसा दोनों मिल सके। आईएसजी की को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर, एडेलिया कैस्टेलिनो ने कहा कि आईएसजी ऑथिफाई का लक्ष्य बिजनेस और कस्टमर्स को आसान, नियमों के हिसाब से चलने वाली और फिशिंग-रोधी टेक्नोलॉजी से मजबूत बनाना है। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ, हम हर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की नींव डिजिटल भरोसे को बनाने के एक कदम और करीब हैं। उल्लेखनीय है कि आईएसजी, जो पूरे इंडिया, मिडिल ईस्ट और एशिया पैसिफिक में ऑपरेट करता है।