भारत की एकीकृत भुगतान प्रणाली यूपीआई की पहुंच कतर स्थित लुलू समूह के स्टोर तक हो गई। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यहां लुलू समूह के सुपरमार्केट स्टोर में यूपीआई सुविधा की शुरुआत की। गत महीने दोहा स्थित हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ड्यूटी-फ्री स्टोर पर यूपीआई सुविधा की शुरुआत हुई थी। इस अवसर पर गोयल ने कहा कि यूपीआई की शुरुआत से भारत और कतर के बीच पूंजी के प्रवाह को अधिक सुगम और किफायती बनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यूपीआई का शुभारंभ सिर्फ एक डिजिटल भुगतान समाधान नहीं है, बल्कि यह भारत और कतर के बीच व्यापार को नई दिशा देने की क्षमता रखता है। यूपीआई प्रणाली के संचालक भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की अनुषंगी एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने कतर नेशनल बैंक (क्यूएनबी) और जापान की पेमेंट गेटवे कंपनी नेटस्टार्स के साथ मिलकर यह सेवा शुरू की है। कतर में रहने वाले लगभग 8.3 लाख भारतीयों को इस पहल से सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि उनकी स्वदेश पैसे भेजने की प्रक्रिया अब और तेज एवं कम खर्चीली हो जाएगी। कतर अब यूपीआई भुगतान प्रणाली को स्वीकार करने वाला आठवां देश बन गया है। इससे भारतीय यात्रियों एवं स्थानीय कारोबारियों दोनों को नकद रहित, सुरक्षित और त्वरित लेनदेन की सुविधा मिलेगी।