संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत की महत्वाकांक्षाएं 5जी तक ही नहीं है बल्कि अब ध्यान 6जी एवं उपग्रह संचार पर है। लक्ष्य 6जी पेटेंट का 10 प्रतिशत हासिल करना है। सिंधिया ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 में अपने संबोधन में कहा कि भारत आज ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर एक डिजिटल अगुवा के रूप में उभर रहा है। वह दिन दूर नहीं जब लोग कहेंगे कि दुनिया, भारत पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि भारत इनोवेशन करता है और दुनिया बदलती है। उपग्रह संचार में आज विस्तार हो रहा है, जमीन से समुद्र एवं अंतरिक्ष तक संपर्क सुविधा को आगे बढ़ा रहा है। सिंधिया ने कहा कि दूरसंचार और प्रसारण क्षेत्र में आज उपग्रह संचार बाजार करीब चार अरब डॉलर का है, जो 2033 तक तीन गुना बढक़र लगभग 15 अरब डॉलर हो जाएगा। केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया ने सेमीकंडक्टर की तुलना ‘चरखे’ से की और कहा कि आधुनिक युग में यह भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक होगा।