प्रमुख मेडिकल इन्श्योरेंस कम्पनी मणिपालसिग्ना ने अपने अफोर्डेबल इन्श्योरेंस प्रोडक्ट्स के साथ राजस्थान में हजारों हाउसहोल्ड्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्धता जाहिर की है। कम्पनी की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सपना देसाई ने एक पे्रस मीट में बताया कि हमारी आयु बढ़ रही है और साथ ही साथ कम आयु में ही जीवनशैली जनित बीमारियां बढ़ रही हैं। ऐसे में हैल्थ इन्श्योरेंस पॉलिसी लेना बेहद जरूरी हो गया है। उनका प्रयास इसे अफोर्डेबल प्रीमियम के साथ देना है। कम्पनी की शुरूआत वर्ष 2014 में हुई थी और एक दशक में 110 ब्रांच के साथ वे आगे बढ़ रहे हैं। राजस्थान में गत तीन वित्तीय वर्षों में 54.31 करोड़ के क्लेम सैटलमेंट किये गये हैं। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के दौरान पैन इन्डिया में प्राप्त कुल क्लेम्स में से 94 प्रतिशत का सैटलमेंट किया गया। उनका प्रयास है कि राज्य में अगले तीन वर्षों में अपने बिजनस को तीन गुना किया जाये। जनवरी से अगस्त, 2025 के बीच पूरे राज्य में 11 करोड़ रुपये के क्लेम का पेमेंट किया गया है। राजस्थान में जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर में ब्रांच ऑफिस हैं। इसके अलावा छह जिलों में डिजिटल एजेंसी से कनेक्टेड हैं। उनकी योजना यहां पर विस्तार करने की है। कम्पनी के बिजनेस ऑपरेशंस हैड आशीष यादव ने कहा कि राजस्थान में लम्बी अवधि की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जागरुकता बढ़ रही है। लोग वैल्यू फॉर मनी योजना चाहते हैं। इसीलिये मणिपालसिग्ना ने ‘सर्व’ प्लान लांच किया गया। सर्व उत्तम में अनलिमिटेड कवरेज, सर्व परम में जीरो वेटिंग पीरियड जैसे फीचर्स हैं, जो कस्टमर्स की जरूरत के अनुसार शामिल किये गये हैं। ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मणिपालसिग्ना का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो तैयार किया गया है। उत्तर, मध्य भारत के एजेंसी हैड अरुण कौशिक ने बताया कि 4500 एडवाइजर्स के साथ वे आगे बढ़ रहे हैं। उनका प्रयास है कि राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा लोग मेडिकली इन्श्योर्ड हों, ताकि जरूरत पडऩे पर उन्हें कैशलैस सुविधा प्राप्त हो पाये। महिलाओं के लिये भी वे स्पेशियल कवर देते हैं और इसे राइडर के तौर पर अपनी पॉलिसी में शामिल किया जा सकता है। सीनियर सिटीजंस के लिये विशेष रूप से तैयार की गई ‘प्राइम सीनियर’ पॉलिसी है।