लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता ग्लोटिस लिमिटेड का शेयर 129 रुपये के अपने निर्गम मूल्य से करीब 35 प्रतिशत की गिरावट के साथ बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर 31.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ व कारोबारी दिन के अंत में यह बीएसई पर 35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.7 रुपये पर बंद हुआ। ग्लोटिस लिमिटेड के 307 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह बुधवार को बोली के अंतिम दिन 2.05 गुना अभिदान मिला था। इसके लिए मूल्य दायरा 120-129 रुपये प्रति शेयर था। चेन्नई स्थित कंपनी का आईपीओ 160 करोड़ रुपये के नए शेयर और 147 करोड़ रुपये के 1.14 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था।