इस साल दीपावली के मौके पर देश में फस्टीवल ट्रैवल में रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रैवलर्स अब पारंपरिक पारिवारिक समारोहों को लक्जरी वैकेशंस और स्प्रिच्युअल यात्राओं के साथ जोड़ रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉम्र्स पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल बुकिंग में जबरदस्त उछाल आया है। मेकमाईट्रिप को-फाउंडर और समूह के सीईओ राजेश मागो ने कहा कि दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने जाना अब भी त्योहारों के समय यात्रा का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है। कई भारतीय दिवाली मनाने के लिए अपने होमटाउन लौटते हैं। इनकी बुकिंग काफी पहले ही करवा ली जाती है। उन्होंने कहा कि इसलिए सबसे ज्यादा बुक किए गए शीर्ष 10 शहरों में से पांच मैट्रो शहर हैं (दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई)। इस साल चूंकि दिवाली सप्ताह के शुरुआती दिनों में पड़ रहा है, इसलिए कई यात्री लंबी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए उससे पहले वाले शुक्रवार से ही अपनी यात्रा की बुकिंग कर रहे हैं। तीर्थ स्थलों पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जो दर्शाता है कि किस तरह लोग पारिवारिक मिलन को अब आध्यात्मिकता से जोड़ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूएई, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम जैसे पास के देश इस बार इन्डियंस की फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं। थॉमस कुक (इंडिया) के पे्रसीडेंट और कंट्री हेड (हॉलीडेज, एमआईसीई, वीजा) राजीव काले ने कहा कि अब पूरा परिवार, जिनमें कई पीढिय़ां शामिल हैं, दीवाली जैसे त्योहारों को साथ मिलकर मनाना चाहता है। साथ ही वे पसंदीदा या नए डेस्टीनेशंस की खोज करने पर जोर दे रहे हैं उन्होंने कहा कि अब यात्री तीन दिन की पारंपरिक छुट्टियों की बजाय छह से 12 दिन की लंबी छुट्टियां ले रहे हैं। स्कूल की छुट्टियों का लाभ उठाकर कई पीढ़ी वाले परिवार यात्रा पर निकल रहे हैं, जबकि युवा और कामकाजी लोग सप्ताहांत और त्योहारों की छुट्टियों को जोडक़र छुट्टियों को लंबा बना रहे हैं। शीर्ष इंटरनेशनल फेवरेट देशों में यूरोप के स्विट्जरलैंड, फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रिया, स्पेन और पुर्तगाल शामिल हैं। काले ने कहा कि कम दूरी के पसंदीदा देशों में वियतनाम, ओमान, मालदीव और बाली शामिल हैं तथा कंबोडिया भी मजबूती से उभर रहा है। उन्होंने कहा कि थाईलैंड, मलेशिया, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, दुबई-अबू धाबी, इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे वीजा मुक्त और आसान वीजा डेस्टीनेशंस से डिमांड में वृद्धि जारी है। उन्होंने कहा कि डोमेस्टिक लेवल पर यात्री केरल, राजस्थान, उत्तराखंड, अंडमान और चार धाम कैलाश मानसरोवर, अयोध्या और वाराणसी जैसे आध्यात्मिक स्थलों को चुन रहे हैं।