फोनपे ने अपना नेक्स्ट-जेन स्मार्टस्पीकर फोनपे स्मार्टपॉड पेश किया है, जिसे मर्चेंट्स और ग्राहकों की बदलती पेमेंट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में लॉन्च किया गया यह नया हाइब्रिड डिवाइस भारतीय मर्चेंट्स के लिए प्रैक्टिकल सॉल्यूशन डेवलप करने की फोनपे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारत में मैन्युफैक्चर स्मार्टपॉड पहला फोनपे सॉल्यूशन है, जो स्मार्टस्पीकर और ट्रेडिशनल पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) डिवाइस की सर्वोत्तम विशेषताओं को एक ही किफायती डिवाइस में जोड़ता है। यह नया मॉडल पहले के स्मार्ट स्पीकरों का अपग्रेड है, जो यूपीआई पेमेंट के लिए ऑडियो अलर्ट सपोर्ट करते थे। स्मार्टपॉड उन मर्चेंट्स की सुविधा के लिए डिजाइन किया गया है, जो मुख्य रूप से यूपीआई पेमेंट स्वीकार करते हैं, लेकिन कार्ड के माध्यम से भुगतान स्वीकार करने का किफायती तरीका न होने के कारण बिक्री के अवसरों से वंचित रह जाते हैं। यह डिवाइस एक उपयुक्त समाधान है, जो उन्हें छूटी हुई बिक्री को प्राप्त करने और सिंगल, ऑल-इन-वन, किफायती पेमेंट सॉल्यूशन के साथ ग्राहकों की एक वाइडर रेंज की सेवा करने में मदद करता है। कार्ड और क्यूआर कोड जैसे इन पेमेंट विधियों का सहज इंटीग्रेशन, यूजर्स और मर्चेंट्स दोनों के लिए एक सहज और अधिक सुविधाजनक अनुभव सुनिश्चित करता है। फोनपे के मर्चेंट बिजनेस के मुख्य व्यवसाय अधिकारी ने कहा कि जहां हमारे पुराने स्मार्टस्पीकर हमारे मर्चेंट पार्टनर्स के लिए क्यूआर कोड-बेस्ड पेमेंट स्वीकृति को विश्वसनीय और सहज बनाते थे, वहीं स्मार्टपॉड इन किफायती उपकरणों के माध्यम से कार्ड स्वीकृति को सक्षम बनाकर एक कदम आगे जाता है। यह विशेष रूप से छोटे मर्चेंट्स के लिए एक आइडल अपग्रेड है, जिनकी जरूरत सभी प्रकार के डिजिटल पेमेंट को किफायती तरीके से स्वीकार करने की है और यह देश भर के उपभोक्ताओं को अपने आस-पास के सबसे छोटे मर्चेंट्स के यहां भी कार्ड का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाता है।