इंडियन ट्रेवलर्स अब नया एक्सप्लोर करने की चाहत रखने लगे हैं। अफ्रीकन सफारी रिच क्लास की बकेट लिस्ट में शामिल रही है लेकिन अब यह वाइल्डलाइफ, नेचर लविंग अन्य इंडियन ट्रैवलर्स को भी पसंद आ रही है। बॉलीवुड सितारे लग्जरी फैमिली वैकेशंस के लिये अफ्रीका जाते रहे हैं लेकिन अब यह देश के अन्य ट्रैवलर्स के लिये भी आकर्षण का केन्द्र बन रहा है। लोग अपना ट्रेवल बजट बढ़ा रहे हैं, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लग्जरी ट्रिप की फ्रीक्वेंट प्लानिंग करने लगे हैं। ऐसे में लग्जरी ट्रिप अब कॉमन होने लगी है। ट्रेवल प्लेटफॉर्म थ्रिलोफिलिया के अनुसार नेक्स्ट बिग ट्रिप के लिये इन्डियंस अफ्रीका की ओर देखने लगे हैं। तंजानिया के लिये बुकिंग ईयर ऑन ईयर लेवल पर 21 प्रतिशत बढ़ी है। इसी प्रकार बोस्तवाना के लिये बुकिंग में 17 प्रतिशत का इनक्रीज है। इंटरनेशनल ट्रिप की बात आती है तो वीजा प्रोसेस सबसे चैलेंजिंग होता है। इंडियन पासपोर्ट होल्टर्स तंजानिया, बोस्तवाना के लिये ई-वीजा के लिये ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। अफ्रीका में सफारी, जू, लग्जरी जंगल रिट्रीट्स, लग्जरी स्टे इन सफारीज, वाटर सफारी आदि को एक्सप्लोर करने का ट्रेंड इंडियन ट्रैवलर्स के बीच बढ़ रहा है। सर्वे के अनुसार एक्सक्लूसिव सफारी पर पांच-सात नाइट के लिये प्रति व्यक्ति 1.6 से 2.5 लाख रुपये का पैकेज लेने के लिये वे रैडी हैं। तंजानिया और बोस्तवाना के अलावा कीनिया, नाम्बिया और साउथ अफ्रीका भी टॉप पिक्स में हैं। कीनिया में मासाई मारा नेशनल रिजर्व बॉलीवुड का फेवरेट स्पॉट है। यहां पर सिनेमैटिक सफारी मोमेंट्स को एन्जॉय किया जा सकता है। तंजानिया स्थित सेरेंगेटी नेशनल पार्क काफी लोकप्रिय है। यहां पर फ्लोरा एंड फॉना का शानदार नजारा देखा जा सकता है। बोस्तवाना स्थित चोब नेशनल पार्क चोब रिवरफ्रंट के साथ लोकेटेड है। यहां पर दुनिया की सबसे बड़ी हाथियों की पापूलेशन है। पानी के किनारा हाथियों के झुंड का नजारा मेमोरेबल सफारी मोमेंट है। यहां पर रिवर सफारी का एक्सपीरियंस भी अट्रेक्ट करता है। साउथ अफ्रीका में कू्रर नेशनल पार्क बेहतर पापूलर है। नेचुरल हैबीटैट में वाइल्डलाइफ को देखना विजिटर्स के लिये अदभुत नजारा है। यहां पर वैल डवलप्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर है। नाम्बिया में इतोशा नेशनल पार्क बेहतर लोकप्रिय है। एलीफेंट, राइनो, लॉयल आदि की घनी आबादी यहां पर है। इसके अलावा 340 बर्ड स्पीसीज भी है। तो देखा आपने अफ्रीका सफारी एडवेंचर के लिये कितना कुछ समेटे हुए है। इसीलिये यंग, रिच इंडियन ट्रेवलर्स के बीच यह काफी पापूलर चॉइस बन रहा है।