पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र महासंघ (फैथ) के चेयरमैन पुनीत चटवाल ने कहा कि भारत का पर्यटन एवं होटल क्षेत्र आने वाले वर्ष में देश में समग्र रोजगार में महत्वपूर्ण योगदान देगा। फैथ द्वारा 12-13 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन में एक संवाददाता सम्मेलन में चटवाल ने कहा कि देश के पर्यटन क्षेत्र को सुधारों से उस तरह से लाभ नहीं मिला है, जैसा उसे मिलना चाहिए था ताकि वह सकल घरेलू उत्पाद और नौकरियों में अधिक योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र दुनिया में रोजगार का सबसे बड़ा स्रोत था, है और बना रहेगा। इसलिए दुनिया में हर चार में से एक नई नौकरी ट्यूरिज्म, एविएशन और हॉस्पीटेलिटी क्षेत्र से आती है। चूंकि हमारे पास जनसांख्यिकीय लाभ है इसलिए रोजगार सृजन का यह एक बेहतरीन समय है। पर्यटन में असंगठित क्षेत्र के महत्व का उल्लेख करते हुए चटवाल ने कहा कि दुर्भाग्य से इसकी गणना नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि यदि हम अनुमान लगाएं, तो आज भी मुझे लगता है कि कुल रोजगार का सात से नौ प्रतिशत इसी क्षेत्र से आता है और अगले कुछ वर्षों में यह निश्चित रूप से दहाई अंक में पहुंच जाएगा।