ऑनलाइन यात्रा सेवा प्रदाता मेकमाईट्रिप ने एक बहुभाषी जेनएआई आधारित यात्रा योजना सहायक पेश किया। यह यात्रा योजना के हर चरण में उपयोगकर्ताओं की मदद करेगा। कंपनी ने बयान में कहा कि नया जेनएआई यात्रा योजना सहायक मौजूदा एआई एजेंट ‘मायरा’ का एक उन्नत संस्करण है। नया यात्रा सहायक उपयोगकर्ताओं के अनुभव को सहज और संवादात्मक बना देगा। इससे बोलकर और लिखकर बातचीत की जा सकेगी। कंपनी ने कहा कि देश के जो उपयोगकर्ता पहले अंग्रेजी भाषा में असुविधा के कारण बुकिंग नहीं कर पा रहे थे, अब यात्रा सहायक की मदद से ऐसा कर पाएंगे। मायरा का बीटा संस्करण अब अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है, और शुरुआती उपयोगकर्ता प्रतिक्रिया के आधार पर बातचीत को बेहतर बनाने के बाद इसे कई भारतीय भाषाओं में पेश करने की योजना है। मेकमाईट्रिप के को-फाउंडर सीईओ ने कहा कि शुरुआत में हिंदी में पहुंच देकर, और जल्द ही कई भारतीय भाषाओं में इसका विस्तार करके हम दूरदराज के इलाकों तक पहुंच सकेंगे। इससे लंबे समय तक डिजिटल मंच से वंचित रहे लोगों को एक सहज और बुद्धिमान यात्रा बुकिंग विकल्प मिलेगा।