एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘फ्रीडम सेल’ की घोषणा की है। इस सेल के तहत डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर लगभग 50 लाख सीटें उपलब्ध होंगी, जिनकी शुरुआती कीमत डोमेस्टिक फ्लाइट्स सर्विस के लिए 1,279 रुपये और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए 4,279 रुपये रखी गई है। एयरलाइन कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस सेल के तहत 19 अगस्त, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक की यात्रा के लिए बुकिंग 15 अगस्त तक खुली है। बयान में कहा गया कि यह सेल 10 अगस्त से केवल एयरलाइन कंपनी की वेबसाइट और एयर इंडिया एक्सप्रेस के ऐप पर उपलब्ध हो गई है। वहीं, 11 से 15 अगस्त तक यह सभी प्रमुख बुकिंग चैनल पर भी उपलब्ध रहेगी। इस पेशकश के तहत यात्रा 19 अगस्त, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक की जा सकती है।