क्विक कॉमर्स ग्रॉसरी डिलीवरी में ही नहीं एक और सेगमेंट को गति देने का काम कर रहा है। सैज्युअल वैलनेस स्टार्टअप्स के लिये क्यू कॉमर्स गेमचेंजर साबित हो रहा है। स्पीड, प्राइवेसी और कन्वीनियंस के कारण यह श्रेणी अनेक स्टार्टअप्स की सेल्स को बढ़ा रही है। ब्लिंकइट, जेप्टो, इन्स्टामार्ट प्लेटफॉम्र्स के साथ स्टार्टअप्स बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। दैट सैसी थिंग, वूमैन सेंट्रिक सैक्जुअल वैलनेस ब्राण्ड है। मई, 2024 में ब्लिंकइट और जेप्टो पर लिस्टिंग के बाद ब्राण्ड ने 250 प्रतिशत का जम्प लिया। क्विक कॉमर्स पर वह कुल बिक्री का 65 प्रतिशत प्राप्त कर रही है। को-फाउंडर साची मल्होत्रा के अनुसार ट्रेडीशनल ऑफलाइन रिटेल इस श्रेणी में बेहतर रूप में स्थापित नहीं है क्योंकि यूनिक जरूरतों के लिये इसे तैयार नहीं किया गया है। एक और ब्राण्ड मायम्यूज भी क्विक कॉमर्स के माध्यम से बेहतर रेवेन्यू प्राप्त कर रही है। मार्च, 2024 से मार्च,2025 के बीच स्टार्टअप ने मासिक ऑर्डर में करीब 700 प्रतिशत की बढ़त ली है। ब्लिंकइट, जेप्टो और इन्स्टामार्ट के माध्यम से वॉल्यूम को इतनी स्पीड देने में मदद मिली है। इसी प्रकार मैन्स सैक्जुअल वैलनेस ब्राण्ड बोल्ड केयर, जिसमें अभिनेता रणवीर सिंह भी इन्वेस्टर हैं, ने प्लेटफॉम्र्स पर 200 प्रतिशत की ग्रोथ रिकॉर्ड की है। स्विगी इन्स्टामार्ट, ब्लिंकइट, जेप्टो, बीबीनाओ और फ्लिपकार्ट मिनट्स ने गत एक वर्ष में शानदार ग्रोथ प्रदर्शित की है।