बेहतरीन स्टोन की प्रचुरता वाले क्षेत्र में सरकार स्टोन पार्क बनाए ताकि उसके वैल्यू एडिशन के साथ भारतमाला प्रोजेक्ट से पत्थर उद्योग को बढ़ावा मिले और नए उद्योग भी विकसित किया जा सकें। पूर्व मंत्री एवं कोटा उत्तर से कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने राज्य सरकार से मांग की है कि कोटा में स्टोन पार्क विकसित किया जाना चाहिए ताकि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे का लाभ भी पत्थर व्यवसाय को मिल सके। स्टोन मर्चेंट विकास समिति रामनगर की ओर से आयोजित सम्मान शपथ ग्रहण एवं भवन लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने स्टोन मंडी में बिजली पानी सडक़ सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को जल्द दुरुस्त करने की भी मांग की। क्षेत्र की बढ़ाई गई डीएलसी की रेट को लेकर भी विधायक शांति धारीवाल ने कहा कि डीएलसी की बैठक में विधायक और एमपी सदस्य होते हैं उनकी मर्जी से ही दरों को बढ़ाया और घटाया जाता है मुझे बैठक के लिए कलेक्टर ने आमंत्रित किया था लेकिन मुझे सरकार की मंशा का पता था कि यह डीएलसी रेट बढ़ाने जा रहे हैं इसलिए मैंने बैठक में जाने से इनकार कर दिया था। इससे पूर्व स्टोन मर्चेंट समिति रामनगर की ओर से आयोजित सम्मान शपथ ग्रहण एवं भवन लोकार्पण समारोह में शामिल हुए पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर नवीन कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई। इस मौके पर विधायक संदीप शर्मा जिला अध्यक्ष राकेश जैन रविंद्र त्यागी, एसएसआई एसोसिएशन के संरक्षक गोविंद राम मित्तल, कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, स्टोन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पाटौदी समेत समिति के पदाधिकारी सदस्य एवं बड़ी संख्या में पत्थर एवं अन्य उद्योग से जुड़े व्यापारी प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।