TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

05-05-2025

बीकानेर एयरपोर्ट का होगा विस्तार, 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे

  •  केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर से कोलकाता, गुवाहाटी, सूरत और मुंबई के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। वे सिविल एयरपोर्ट बीकानेर में आयोजित हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मेघवाल ने कहा कि बीकानेर एयरपोर्ट को यात्रियों की अपेक्षाओं के अनुरूप आधुनिक और आकर्षक बनाया जाएगा ताकि किसी यात्री को यह महसूस हो कि वह बीकानेर आ पहुंचा है। उन्होंने हवाई अड्डे की प्रगति की सराहना करते हुए यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर करने पर बल दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीकानेर को उदयपुर की तर्ज पर मैरिज डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां के होटलों की मेहमाननवाजी देशभर में प्रसिद्ध है, और एयर कनेक्टिविटी बढऩे से पर्यटन और विवाह आयोजन को बढ़ावा मिलेगा। सिविल एयरपोर्ट निदेशक राजेन्द्र सिंह बघेला ने बताया कि एयरपोर्ट का विस्तार दो चरणों में होगा, जिस पर लगभग 250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रथम चरण में पांच एयरबस विमानों की पार्किंग की व्यवस्था होगी, जबकि दूसरे चरण में यह संख्या 11 तक पहुंचेगी। इसके लिए 23.83 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मेघवाल ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि फ्लाइट टाइम के अनुसार एयरपोर्ट तक इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था की जाए। साथ ही एनएचएआई को निर्देश दिए कि आगामी सात दिनों में एयरपोर्ट रोड पर रोशनी की उचित व्यवस्था की जाए। पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमरचंद बाकोलिया ने बताया कि एयरपोर्ट से नेशनल हाईवे और एयरफोर्स गेट तक फोरलेन सडक़ बनाने का 4.35 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। बैठक में समिति सदस्यों ने बीकानेर-जयपुर फ्लाइट को नियमित करने, एयरपोर्ट पर पर्यटन सूचना केंद्र खोलने, नाल सब सेंटर को पीएचसी में अपग्रेड करने, और एयरपोर्ट कैंटीन का किराया कम कर बड़ी कैंटीन शुरू करने जैसे सुझाव दिए। केंद्रीय मंत्री ने इन पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, समिति सदस्य गुमान सिंह राजपुरोहित, डॉ. अशोक मीणा, पंकज अग्रवाल, संपत पारीक, महेन्द्र बोथरा सहित एयरलाइंस प्रतिनिधि, सुरक्षा एजेंसियाँ और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Share
बीकानेर एयरपोर्ट का होगा विस्तार, 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे

 केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर से कोलकाता, गुवाहाटी, सूरत और मुंबई के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। वे सिविल एयरपोर्ट बीकानेर में आयोजित हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मेघवाल ने कहा कि बीकानेर एयरपोर्ट को यात्रियों की अपेक्षाओं के अनुरूप आधुनिक और आकर्षक बनाया जाएगा ताकि किसी यात्री को यह महसूस हो कि वह बीकानेर आ पहुंचा है। उन्होंने हवाई अड्डे की प्रगति की सराहना करते हुए यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर करने पर बल दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीकानेर को उदयपुर की तर्ज पर मैरिज डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां के होटलों की मेहमाननवाजी देशभर में प्रसिद्ध है, और एयर कनेक्टिविटी बढऩे से पर्यटन और विवाह आयोजन को बढ़ावा मिलेगा। सिविल एयरपोर्ट निदेशक राजेन्द्र सिंह बघेला ने बताया कि एयरपोर्ट का विस्तार दो चरणों में होगा, जिस पर लगभग 250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रथम चरण में पांच एयरबस विमानों की पार्किंग की व्यवस्था होगी, जबकि दूसरे चरण में यह संख्या 11 तक पहुंचेगी। इसके लिए 23.83 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मेघवाल ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि फ्लाइट टाइम के अनुसार एयरपोर्ट तक इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था की जाए। साथ ही एनएचएआई को निर्देश दिए कि आगामी सात दिनों में एयरपोर्ट रोड पर रोशनी की उचित व्यवस्था की जाए। पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमरचंद बाकोलिया ने बताया कि एयरपोर्ट से नेशनल हाईवे और एयरफोर्स गेट तक फोरलेन सडक़ बनाने का 4.35 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। बैठक में समिति सदस्यों ने बीकानेर-जयपुर फ्लाइट को नियमित करने, एयरपोर्ट पर पर्यटन सूचना केंद्र खोलने, नाल सब सेंटर को पीएचसी में अपग्रेड करने, और एयरपोर्ट कैंटीन का किराया कम कर बड़ी कैंटीन शुरू करने जैसे सुझाव दिए। केंद्रीय मंत्री ने इन पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, समिति सदस्य गुमान सिंह राजपुरोहित, डॉ. अशोक मीणा, पंकज अग्रवाल, संपत पारीक, महेन्द्र बोथरा सहित एयरलाइंस प्रतिनिधि, सुरक्षा एजेंसियाँ और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news