भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) में घोषित शुल्क कटौती के कारण, रोल्स-रॉयस, बेंटले और एस्टन मार्टिन जैसे ब्रिटिश प्रमुख वाहन ब्रांड घरेलू बाजार में सस्ते हो जाएंगे। इस उम्मीद के कारण इंडिया में कस्टमर लग्जरी कारों की बुकिंग्स को कैंसिल करने लगे हैं। असल में वर्तमान में ब्रिटेन से इंडिया में इंपोर्ट की जाने वाली लग्जरी कारों पर 75 से 125 प्रतिशत की इंपोर्ट ड्यूटी लगती है। ट्रेड एग्रीमेंट के तहत यह ड्यूटी घटकर मात्र 10 प्रतिशत रह जाएगी। समझौते के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच कोटा के तहत वाहन आयात पर शुल्क वर्तमान में लगभग 110 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत रह जाएगा।