चैटजीपीटी मेकर ओपनएआई ने इन्डियन यूजर्स के लिए एक नई घोषणा की है। कंपनी सभी भारतीय यूजर्स के लिए ‘चैटजीपीटी गो’ को एक वर्ष के लिए मुफ्त में उपलब्ध करवा रही है। यह सुविधा लिमिटेड टाइम प्रमोशनल पीरियड, 4 नवबंर से साइन अप करने वाले यूजर्स को दी जाएगी। कंपनी द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ओपनएआई 4 नवंबर को बेंगलुरू में डेव-डे एक्सचेंज इवेंट का जश्न मनाने जा रहा है। यह भारत में कंपनी का इस तरह का पहला इवेंट है। चैटजीपीटी के वाइस प्रेसिडेंट और हेड निक टर्ली ने कहा, चैटजीपीटी गो लॉन्च करने के बाद हमने अपने यूजर्स को लेकर जो अडॉप्शन और क्रिएटिविटी देखी है, वह बहुत ही प्रेरणादायक है। गौरतलब है कि चैटजीपीटी के दूसरे सबसे और तेजी से बढ़ते बाजार भारत में रोजाना करोड़ों लोगों द्वारा इस चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाता है। देशभर में डवलपर्स से लेकर प्रोफेशनल्स और छात्रों द्वारा ओपनएआई के एडवांस्ड टूल्स का सीखने, समस्याओं का समाधान करने और क्रिएटिविटी के लिए किया जाता है।