अपने इंटरनेशनल नेटवर्क का विस्तार करते हुए इंडिगो ने मुंबई-लंदन के बीच डायरेक्ट डेली उड़ानें शुरू कर दी हैं। एयरलाइन कंपनी ने यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, ये सेवाएं पट्टे पर लिए गए बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमानों से संचालित की जाएंगी और पहली उड़ान रविवार को मुंबई से रवाना हुई। हाल के महीनों में इंडिगो ने कोपेनहेगन, एम्स्टर्डम और मैनचेस्टर के लिए उड़ानें शुरू की हैं और साथ ही चीन के लिए भी सेवाएं फिर से शुरू कीं।