बुनियादी ढांचा विकास कंपनी पटेल इंजीनियरिंग का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 56 प्रतिशत बढक़र 75 करोड़ रुपये रहा। पटेल इंजीनियरिंग को पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में 48 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी परिचालन आय 12 प्रतिशत बढक़र 1,233 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,102 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पटेल इंजीनियरिंग का कुल ऋण घटकर 1,527 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में 1,603 करोड़ रुपये था। पटेल इंजीनियरिंग की प्रबंध निदेशक कविता शिरवाइकर ने कहा, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का नतीजा दिखाता है कि हम लगातार बढ़ रहे हैं और काम करने की क्षमता भी बेहतर हुई है। 350 से ज़्यादा परियोजनाओं को पूरे करने के अनुभव से हमारा काम करने का तरीका और मजबूत हुआ है, जिससे अ‘छे वित्तीय नतीजे मिले हैं। कंपनी ने जून तिमाही में 2,250 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए, जिससे 30 जून 2025 तक उसका कुल ऑर्डर बुक 16,285 करोड़ रुपये हो गया।