जयपुर बेस्ड जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का जून 2025 क्वार्टर में सॉलिड फाइनेंशियल परफॉर्मेंस दर्ज किया गया है। अप्रैल-जून 2025 क्वार्टर में कंपनी की रेवेन्यू 127.53 फीसदी बढक़र 942 करोड़ रुपए दर्ज की गई है, जो अप्रैल-जून 2024 क्वार्टर में 414 करोड़ रुपए थी। कंपनी का नेट प्रॉफिट 216 फीसदी बढक़र 128 करोड़ रुपए हो गया, जो जून 2024 क्वार्टर में 41 करोड़ रुपए था। जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर ने जून-2025 क्वार्टर में क्वाटरली बेसिस पर अपने इतिहास की सर्वाधिक रेवेन्यू व प्रॉफिट अर्जित किये हैं। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 215 फीसदी बढ़त के साथ 199 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जो जून 2024 क्वार्टर में 63 करोड़ रुपए था। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 15 फीसदी से बढक़र 21 फीसदी हो गया। साथ ही कंपनी की प्रति शेयर आय (ईपीएस) भी 1.40 रुपए से बढक़र 4.23 रुपए दर्ज की गई, जो साल-दर-साल 202 फीसदी की वृद्धि को दर्शाती है। 30 जून 2025 तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 29,321 करोड़ रुपए से अधिक की थी। गौरतलब है कि जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर एक मीटरिंग सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली देश की प्रमुख कंपनी है। कंपनी का मार्केट कैप 11,122 करोड़ रुपए का है। कंपनी का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 368.35 रुपए पर बंद हुआ। जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के ज्वॉइंट एमडी जितेंद्र कुमार अग्रवाल के अनुसार सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट का सीधा लाभ कंपनी को फाइनेंशियल ग्रोथ के रूप में मिल रहा है। ओवरऑल इंडस्ट्री की स्थिति बेहद अनुकूल बनी हुई है। वर्ष 2031-32 तक देश में करीब 30 से 31 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाए जाने की संभावना है, जिनमें से अभी तक सिर्फ 3 करोड़ ही स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, जबकि करीब 14 करोड़ स्मार्ट मीटर का ऑर्डर दिया गया है और वे कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में 4000 करोड़ रुपए की रेवेन्यू का लक्ष्य निर्धारित किया है। कंपनी की फाइनेंशियल ग्रोथ निरंतर जारी रहने की संभावना है।