बजाज ऑटो लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13.84 प्रतिशत बढक़र 2,210.44 करोड़ रुपये हो गया। बजाज ऑटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी यह जानकारी दी। कंपनी को मजबूत निर्यात, प्रीमियम मोटरसाइकिल, वाणिज्यिक वाहनों तथा चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में वृद्धि का लाभ मिला। वाहन विनिर्माता कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1,941.79 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 13,133.35 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 11,932.07 करोड़ रुपये थी। कुल व्यय सालाना आधार पर 9,703.61 करोड़ रुपये से बढक़र 10,681.68 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल-जून तिमाही में विभिन्न श्रेणियों में कंपनी की वाहनों की कुल बिक्री एक प्रतिशत बढक़र 11,11,237 इकाई रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 11,02,056 इकाई थी। घरेलू बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 6,34,808 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,90,621 इकाई थी। दूसरी ओर, निर्यात 16 प्रतिशत बढक़र 4,76,429 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 4,11,435 इकाई था। कंपनी ने कहा कि प्रीमियम मोटरसाइकिल केटीएम और ट्रायम्फ की घरेलू बाजार में बिक्री 20 प्रतिशत से अधिक बढक़र 25,000 से अधिक इकाई रही।