जोधपुर के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों की आधारभूत समस्याओं के लिए जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जोधपुर रीको के इकाई प्रभारी से मिला और उन्हे उद्यमियों की समस्याओं से अवगत कराया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग लोहिया ने कहा कि रीको द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई के अभाव में काफी नाले जाम हो गये है, जिससे पानी सडक़ों पर इक_ा हो रहा हैं। रीको द्वारा सफाई की सुचारू मोनिटरिंग के लिए ठेकेदार को भुगतान करने से पहले उस क्षेत्र के चार उद्यमियों से अनिवार्य रूप से सत्यापन करवाया जाए। सडक़, नालों व अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने व साथ ही सम्पूर्ण औद्योगिक क्षेत्र में बिल्डिंग लाइन व नालों के बीच सीमेंट की इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने की भी मांग की। उन्होंने जोधपुर में औद्योगिक क्षेत्र बासनी प्रथम एवं द्वितीय चरण औद्योगिक क्षेत्र सांगरिया प्रथम व द्वितीय चरण एवं हस्तान्तरित औद्योगिक क्षेत्र जोधपुर में रीको द्वारा निर्मित नालियों को चिन्हित कर आवश्यक मरम्मत करवा कर स्टोन पट्टी से ढकने की मांग की। सचिव सोनू भार्गव ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बासनी प्रथम एवं द्वितीय चरण सांगरिया एवं हस्तान्तरित क्षेत्रों में एलईडी हाई मास्ट लाइट लगवाने का सुझाव दिया। रीको लिमिटेड जोधपुर के इकाई प्रभारी कुलदीप दाधीच ने एसोसिएशन द्वारा दिए गए सभी सुझावों को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि उद्यमियों द्वारा दिये गये सुझावों अनुरूप कार्य शीघ्र अतिशीघ्र किये जाएंगे।