बैंक का लोन नहीं चुकाने के कारण चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन के सामने स्थित नंदन पैलेस होटल व नंदन प्लाजा होटल अब नीलाम होने जा रहे हैं। राजस्थान ग्रामीण बैंक (आरजीबी) द्वारा दोनों होटलों का ई-ऑक्शन 10 जुलाई को 11 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। आरजीबी द्वारा नंदन पैलेस होटल की बोली के लिए रिजर्व प्राइस 6.16 करोड़ रुपए रखी गई है, जिसके लिए 61.68 लाख रुपए का अर्नेस्ट मनी डिपोजिट करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई को शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है। आरजीबी द्वारा जारी विज्ञापन में बताया कि चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन के सामने, निंबाहेड़ा रोड स्थित प्लॉट नंबर 12 से 17 पर निर्मित नंदन पैलेस होटल (नंदन प्लाजा होटल्स प्रा.लि.) व नंदन प्लाजा होटल पर करीब 7.99 करोड़ रुपए की राशि बकाया है, जो राशि प्रमाण पत्र के अनुसार इंटरेस्ट, वाद व्यय एवं खर्चें सहित वसूल की जाएगी। नंदन पैलेस होटल के डायरेक्टर गोपाल लाल समदानी, श्याम लाल समदानी, राजेश समदानी है। बैंक के वसूली अधिकारी द्वारा 10 जुलाई को होटल की कुल भूमि बेसमेंट समेत कुल चार मंजिला (4141 स्क्वायर फीट) का ऑक्शन किया जाना निर्धारित किया गया। इस कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए रिजर्व प्राइस 6.16 करोड़ रुपए रखी गई है। वहीं चित्तौडग़ढ़ रेलवे स्टेशन के सामने स्थित प्लॉट नंबर 1 से 6 पर बने नंदन प्लाजा होटल का 2358 स्क्वायर फीट एरिया का 10 जुलाई को ई-ऑक्शन किया जाना है। इस कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए रिजर्व प्राइस 2.31 करोड़ रुपए रखी गई है, जिसके लिए 23.16 लाख रुपए का अर्नेस्ट मनी डिपोजिट करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई को शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है। इस होटल के डायरेक्टर गोपाल लाल समदानी व श्याम लाल समदानी है। गौरतलब है कि होटल नंदन पैलेस व नंदन प्लाजा होटल के मालिकों ने बड़ौदा ग्रामीण बैंक (वर्तमान में आरजीबी) से दोनों प्रॉपर्टी पर लोन लिया था पर लोन का भुगतान समय पर नहीं करने पर संबंधित बैंक द्वारा वर्ष 2022 में दोनों होटलों की कुर्क की कार्रवाई की गई थी। होटल कुर्क की कार्रवाई को लेकर संबंधित बैंक द्वारा 25 नवंबर 2021 को उन्हें पहला नोटिस भेजा गया था, लेकिन उसे उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया और लोन चुकाने की कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद बैंक ने सिंबॉलिक पोजिशन लिया था। इसके बाद बैंक ने प्रॉपर्टी का पब्लिकेशन करवाया था। इसके बाद प्रार्थी ने ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) जयपुर के समक्ष जाकर एक बार फिर 30 नवंबर 2022 तक भुगतान करने का समय मांगा था, लेकिन समय निकल जाने के बावजूद संबंधित लोगों द्वारा लोन का भुगतान नहीं किया गया। दोनों प्रॉपर्टीज का इन्सपैक्सन 3 जुलाई को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक किया जा सकेगा।