एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के साथ-साथ नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर होने वाले ओलंपियाड में लगातार श्रेष्ठता साबित कर रहे हैं। एलन के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एशियन फिजिक्स ओलम्पियाड में एलन के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट कनिष्क जैन व रिद्वेश बेंदाले ने सिल्वर मैडल हासिल किया है। इसके साथ ही एलन के क्लासरूम स्टूडेंट्स अमरित राज, अनन्मय चौहान, अरनव गौतम और रिशित गर्ग ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किया है। एशियन फिजिक्स ओलम्पियाड का फाइनल राउण्ड 4 से 12 मई तक सऊदी अरब के धाहरान में आयोजित हुआ था।