श्री अग्रसेन संस्थान प्रांगण में अग्र समाज की समस्त इकाइयों द्वारा भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल का सम्मान किया गया। श्री अग्रसेन संस्थान के अध्यक्ष उमेश लीला एवं सचिव अनिल कुमार सिंघल ने बताया कि दामोदर अग्रवाल ने अग्र समाज को संदेश दिया कि आज की युवा पीढ़ी को आगे बढऩे के लिए आवश्यक है कि वह ब्यूरोक्रेसी या विश्वसनीय राजनीति में अपना कॅरियर बनाएं आज देश को विश्वसनीय राजनीतिज्ञ की समग्र आवश्यकता है सांसद अग्रवाल ने कहा कि ब्यूरोक्रेसी एवं राजनीति आज की युवा पीढ़ी के प्रगति की सीढ़ी है। समारोह में अग्रवाल का समस्त अग्रवाल समाज की संस्थाओं के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर किशनलाल गर्ग, रामजीलाल लीला, सुरेश गोयल, डॉ. राम गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल, ओमप्रकाश सिंघल व विजय झुनझुनवाला आदि समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।