सप्लाई कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान स्थानीय बाजार में सोया रिफाइंड -बिनौला व राईस ब्रान ऑयल के भाव 100 /150 रुपए प्रति कुंतल बढ़ गए। आपूर्ति कमज़ोर होने से अरंडी तेल में तेजी का रख रहा। वर्षा के कारण देश के विभिन्न मंडियो में सरसों की आवक 4 से घटकर 3.50 लाख बोरी के लगभग की दैनिक रह गई । आवक कमज़ोर होने से तेल मिलों की मांग लॉरेंस रोड पर सरसों के भाव 50 रूपये बढक़र 7050 /7100 कुंतल हो गईं। इसके विपरीत ग्राहकी कमजोर होने तथा स्टाकिस्टों की बिकवाली से सरसों तेल के भाव 100 रुपए घटकर 15800 रूपये प्रति कुंतल रह गए। खरीफ तिलहनों को बिजाई का रकबा कमजोर होने के कारण स्टाकिस्टों की बिकवाली घटने तथा प्लांटों की मांग बढऩे से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान की मंडियों में सोयाबीन के भाव 100 रुपए बढक़र प्लांट डिलीवरी 4850/5000 रूपये प्रति कुंतल हो गए। बिकवाली कमज़ोर होने से सोया तेल भी 150 रुपए बढक़र 13350 रुपए प्रति कुंतल हो गया। आपूर्ति कमजोर होने तथा बनस्पति घी निर्माताओं की मांग निकलने से बिनौला तेल 150 रुपए बढक़र 13150 रुपए प्रति कुंतल हो गए। ब्लैंडिंग वालों की मांग बढऩे एवं आपूर्ति कमजोर होने के कारण राइस ब्रान ऑयल के भाव100 रुपए बढक़र 11550 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। सरकार द्वारा क्रूड पाम ऑयल की टैरिफ दर 1012 से बढक़र 1030 डॉलर तथा क्रूड सोयाबीन ऑयल के 1120 से बढक़र 1134 डॉलर प्रति टन कर दी गई। विदेशो में सीपीओ के भाव 30 डॉलर बढक़र 1165 डॉलर प्रति टन हो जाने तथा आयातको की बिकवाली घटने से एवं बनस्पति घी निर्माताओं की मांग निकलने से सीपीओ के भाव कांदला में क्रूड पाम तेल के भाव 300 रुपए बढक़र 10200 रूपये प्रति कुंतल हो गए। हालांकि उक्त अवधि के दौरान सटोरिया लिवाली से बढऩे से केएलसी सीपीओ वायदा सितम्बर वायदा 4259 से बढक़र 4428 तथा अक्टूबर 4282 से बढक़र 4478 रिंगिट प्रति टन हो गया। औद्योगिक मांग निकलने से अरंडी तेल के भाव 300 रुपए बढक़र14200/14300 रुपए प्रति कुंतल हो गए। अहमदाबाद में इसके भाव 13700 रुपए प्रति कुंतल हो गए। साबुन निर्माताओ की मांग से राईस फैट्टी के भाव 100 रुपए बढक़र 9500/9550 रुपए प्रति कुंतल हो गए। मध्य प्रदेश व राजस्थान की मंडियों के तेज समाचार आने तथा बिकवाली कमजोर होने से सोया डीओसी के भाव में 1000 रुपए बढक़र 40000/40500 रुपए प्रति टन हो गए।