अंतराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख होने के बावजूद स्थानीय सराफा बाजार में चांदी के भाव 1350 रूपए प्रति किलो बढ़ गए।भविष्य में भी इसमें और गिरावट की संभावना कम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव 3845 से घटकर 3785 सेंट प्रति औंस रह गए । विदेशों में आई गिरावट के बावजूद रुपया कमज़ोर होने के कारण बिकवाली घटने एवं औद्योगिक मांग निकलने के कारण एक माह के दौरान चांदी हाजिर 1350 रूपये बढक़र 1,17250 रूपये प्रति किलो के उच्च स्तर पर पहुंच गई। सटोरिया लिवाली से चांदी वायदा 113100 से उछलकर 113700 रूपए प्रति किलो हो गई। चांदी में तेजी आने एवं बिकवाली घटने से चांदी सिक्के के भाव 1440/1450 से बढक़र 1520/1530 रूपये प्रति नग हो गए। उल्लेखनीय है कि चांदी सर्वकालीन शिखर पर पहुंचकर तेजी का इतिहास रच दिया। मुंबई सराफा बाजार में भी बिकवाली घटने से चांदी के भाव 1350 रूपये बढक़र 113700 रूपए प्रति किलो हो गई। कोलकाता में बिकवाली कमजोर होने से चांदी हाजिर के भाव 1350 रूपये बढक़र 114050 रूपये प्रति किलो हो गई। हालांकि उक्त अवधि के दौरान विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की तुलना में रुपए की कीमतों में गिरावट रही। टैरिफ वार के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था में उतार-चढाव बना रहने के कारण दोनों बहुमूल्य धातुओं में निवेशकों रूझान बना हुआ है, तथा दूसरी ओर सोने में आई भारी तेजी के कारण भविष्य में आभूषण निर्माताओं की मांग बढऩे की संभावना है। इसके अलावा सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रॉनिक वाहन उद्योग में चांदी की खपत पहले की तुलना में बढ़ गई है। हाल ही में आई रिकॉर्ड तेजी के कारण , मुनाफा वसूली आने पर एक बार इसमे थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है उसके बाद रुक जाएगा।