वॉरेन बफेट कहते हैं कि निवेशकों को धैर्य रखना चाहिए, जल्दबाज़ी में फैसला लेने वालों का पैसा धैर्य से काम लेने वालों के खाते में जाता है। हालांकि, धैर्य से निवेश करने के लिए लंबे समय तक निवेश करने की क्षमता भी होनी चाहिए। हमारे ग्वारसीड किसानों में ऐसी क्षमता नहीं है। इसलिए उन्हें अपनी उपज आते ही मिलने वाले दाम पर बेचनी पड़ती है। ऐसे किसानों के लिए अब हृष्टष्ठश्वङ्ग में ऑप्शन शुरू हो गए हैं। जहाँ किसान माल आने से पहले ही अपना न्यूनतम मुनाफ़ा बुक कर सकते हैं। चूंकि इस बार बारिश जल्दी हुई है, इसलिए ग्वारसीड की जल्दी खेती करने वाले किसानों की उपज सितंबर में तैयार हो जाएगी। एनसीडीईएक्स के वायदा भावों पर नजर डालें तो पिछले एक महीने से कीमतों में गिरावट जारी है। 8 जुलाई 2025 को ग्वार गम का भाव प्रति क्विंटल 10,165 रुपये था, जो 13 अगस्त 2025 को गिरकर 9,600 रुपये रह गया। इसी तरह ग्वार सीड का भाव प्रति क्विंटल 5,435 रुपये था, जो 13 अगस्त 2025 को गिरकर 5,123 रुपये रह गया। यह गिरावट जल्दी बुवाई और नई फसल की जल्दी आवक की उम्मीद के कारण है। बुवाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो 30 जून 2025 को गुजरात में 10,000 हेक्टेयर में ग्वार सीड की बुवाई हुई थी, जो 2024 के 30 जून से 105 फीसदी ज्यादा था। इसी तरह राजस्थान में 5.58 लाख हेक्टेयर में ग्वार सीड की बुवाई हुई थी, जो 2024 के 30 जून तक के मानसून से 383 फीसदी ज्यादा था। यह वृद्धि इस बात का स्पष्ट संकेत है कि नई फसल जल्दी आ जाएगी। हालाँकि, अब ग्वार की रोपाई लगभग पूरी हो चुकी है। दोनों राज्यों में कुल रोपाई पिछले साल से 5 से 10 प्रतिशत कम होने का अनुमान है। लेकिन फिलहाल बाजार में मांग नहीं है और इसका असर भी कम ही दिख रहा है।
केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के ग्वार गम और अन्य ग्वार उत्पादों के निर्यात के आंकड़े भी यही संकेत दे रहे हैं कि हमें फिलहाल इंतजार करना होगा। जनवरी-2025 से मई-2025 तक भारत ने 2.34 लाख टन ग्वार गम और अन्य उत्पादों का निर्यात किया है। जबकि पिछले तीन वर्षों का औसत 1.68 लाख टन है। यानी भारत ने मई-25 तक ज़्यादा निर्यात किया है। इसलिए अब नया सीजन आने पर निर्यात मांग आ सकती है। राजस्थान के स्टॉकिस्टों का कहना है कि अब किसान ऑप्शंस को लेकर थोड़े ज्यादा जागरूक हो गए हैं, शायद इसीलिए एनसीडीईएक्स पर अगस्त-25 के दूसरे हफ़्ते से सितंबर-25 तक डिलीवरी वाले ग्वार सीड ऑप्शंस में ट्रेडिंग शुरू हो गई है। फिलहाल पुट ऑप्शंस 100 से 245 रुपये के प्रीमियम पर 5100 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर खरीदे गए हैं। पुट ऑप्शंस में 9000 टन का मौजूदा ओपन इंटरेस्ट बताता है कि अगर सीजन आने पर दाम बढ़ते हैं, तो किसान हाजिर बाज़ार में माल बेचकर रबी सीजन की तैयारी शुरू कर देंगे। अगर दाम घटते हैं, तो एक्सचेंज पर डिलीवरी देकर वे बोझ से मुक्त हो जाएंगे। इस रणनीति को अपनाने वाले किसान कुल मिलाकर फायदे में रहेंगे। पिछले हफ्ते देशभर में औसतन 4000 से 5000 बोरी ग्वारसीड की आवक हुई। बाजार में इस समय खास मांग न होने के कारण किसान माल नहीं ला रहे हैं। वायदा बाजार में ग्वारसीड का रोजाना औसतन 75 करोड़ रुपये और ग्वारगम का रोजाना औसतन 100 करोड़ रुपये का कारोबार होता है। नई आवक का समय मौजूदा मानसून के आखिरी दौर के आधार पर तय होगा।