ग्राहकी निकलने से गत सप्ताह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार गम 100 रूपये प्रति कुंतल बढ़ गए। जबकि उठाव कमज़ोर होने से ग्वार चूरी की कीमतों मे गिरावट रही। गम मिलो की मांग निकलने तथा स्टाकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने ग्वार के भाव 5300/5350 रुपए प्रति किवंटल हो गए। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों मे तेज़ी होने तथा औद्योगिक मांग निकलने से मंडी में ग्वार गम के भाव 100 रूपये बढक़र 9900/10000 रुपये प्रति किवंटल हो गए। जबकि पशु आहार वालों की मांग घटने से ग्वार चूरी के भाव 50 रुपए घटकर 2650/2750 रुपए प्रति कुंतल रह गए। अहमदाबाद मंडी में भी बिकवाली कमजोर होने से ग्वार गम के भाव 100 रुपए बढक़र 9900/10000 रूपये प्रति क्विंटल हो गए। हिसार मंडी में भी गम मिलों की लिवाली से ग्वार के भाव 4800/4900 रुपए प्रति कुंतल पर टिके रहे। हालांकि चालू सीजन के दौरान अनुकूल मौसम के कारण राजस्थान में ग्वार का बिजाई का रकबा बढ़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव 65.16 डॉलर से बढक़र 67 डॉलर प्रति बैरल हो गए। सटोरिया लिवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार अगस्त 5251 से बढक़र 5272 रुपए तथा ग्वार गम वायदा 9760 से बढक़र 9816 रुपए प्रति कुंतल हो गए।