भारत-पाक में युद्ध होने तथा स्टाकिस्टो की लिवाली बढऩे से गत् सप्ताह के दौरान स्थानीय बाजार में सरसों सहित अधिकांश तेलों के भाव 150/550 रुपए प्रति क्विंटल उछल गए। औद्योगिक मांग निकलने से अखाद्य तेलों में तेजी का रुख रहा। भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने एवं देश की विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक 4.50.से घटकर 3.75.लाख बोरी के लगभग दैनिक रह जाने तथा तेल मिलों की मांग से लॉरेंस रोड पर सरसों के भाव 200 रूपये बढक़र 6250/6300 रुपए प्रति कुंतल हो गये। सरसों में तेजी का रुख होने एवं हरियाणा व राजस्थान की बिकवाली घटने से सरसों तेल के भाव 550 रूपये बढक़र 13500 रूपये प्रति क्विंटल हो गये। दादरी में इसके भाव 13400 रूपये प्रति क्विंटल बोले गये। हरियाणा, पंजाब से आपूर्ति घटने तथा रिफाइंड वालों की मांग से बिनौला तेल के भाव 300 रूपये बढकर 12400 रुपए प्रति कुंतल हो गए। बिकवाली कमजोर होने से राइसब्रान ऑयल पंजाब के भाव 250 रूपये बढकर 10850 रुपए प्रति क्विंटल ह़ो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सीपीओ के भाव 20 डालर घटकर 1030 डालर प्रति टन रह जाने के बावजूद एवं डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर होने के कारण आयात को की बिकवाली घटने से कांदला में सीपीओ के भाव 100 रूपये बढक़र 9300 रूपए प्रति कुंतल हो गया। जबकि सटोरिया लिवाली घटने से केएलसी में सीपीओ वायदा जून 3906 से घटकर 3815 व जुलाई 3880 से घटकर 3815 रिंगिट प्रति टन रह गया। आयातकों की बिकवाली घटने से कांदला में सोया रिफाइंड के भाव 12100 से बढक़र 12300 रूपए प्रति कुंतल हो गए। बिकवाली होने से यहां पर भी सोया तेल के भाव 350 रूपये बढक़र 13350 रूपये प्रति कुंतल हो गये। औदोगिक की मांग निकलने के कारण अरंडी तेल के भाव 100 रूपये बढकर 13500/13600 रूपए प्रति कुंतल हो गए। अहमदाबाद की मंडियो में इसके भाव 13100 रूपए प्रति कुंतल बोले गए। जबकि साबुन निर्माताओं की मांग निकलने तथा स्टाकिस्टों की बिकवाली घटने से एसिड आयल के भाव 100 रूपये बढक़र 7100/7150 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। पशु आहार वालों की मांग निकलने तथा आपूर्ति कमजोर होनेे से बिंनौला खल के भाव 50 रुपए बढक़र 3600/3800 रूपये प्रति कुंतल हो गई। आपूर्ति कमजोर होने से सरसों खल के भाव 50 रुपए बढक़र 2250/2550 रूपये प्रति क्विंटल हो गये।