ग्राहकी कमजोर होने से क्रूड पाम आयल के भाव 400 रुपए प्रति क्विंटल घट गए। भविष्य में और अधिक मंदे की की संभावना कम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने तथा निर्यात मांग कमजोर होने से विदेशों में सीपीओ के भाव 1130 से घटकर 1035 डालर प्रति टन रह जाने से गत् एक माह में कांदला में सीपीओ के भाव 400 रूपये घटकर 9400 रूपये प्रति क्विंटल रह गये। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय पहले उत्पादन व स्टाक में गिरावट आने के कारण बिकवाली घटने इंडोनेशिया में सीपीओ 1300 डॉलर प्रति टन हो गए। घरेलू बाजार में इसकी कीमतों काफी बढ़ोतरी हो चुकी थी बाद में मुनाफा वसूली से बाजार दब गया इंडोनेशिया और मलेशिया में उत्पादन कमजोर होने के कारण सीपीओ का स्टाक गत वर्ष की तुलना में कम हो गया था इसके अलावा इंडोनेशिया द्वारा बायोडीजल में पाम तेल की मात्रा 35 से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिए जाने की चर्चा से बिकवाली कमजोर होने से सीपीओ की कीमतों की तेज़ी को बल मिला था लेकिन बाद में मुनाफा वसूली आने के कारण विदेशों में सीपीओ में गिरावट आने एवं मांग कमजोर होने से कांडला में इसके भाव टूट गए। मलेशिया में पाम तेल के उत्पादन में कमी आई है जिसके चलते तेजी को बल मिला था और इसके अलावा विदेशों में क्रूड ऑयल की कीमतों में उठा पटाक दौर जारी रहा। सरकार द्वारा क्रूड पाम ऑयल की टैरिफ दर 1158 से घटकर 1153 डालर प्रति टन कर दी गई है। उक्त अवधि के दौरान विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के तुलना में रुपए की कीमतें में मंदे का दौर जारी रहा।वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आने वाले समय में क्रूड पाम तेल की कीमतों में और गिरावट की संभावना कम है। बाजारकी तेज़ी विदेशी बाजारों पर निर्भर करेगी। बजार सीमित दायरे में के बीच में घूमता रह सकता है।