ट्रेड डील पर गर्म होते माहौल के बीच ईयू ने अमेरिका को 84 बिलियन डॉलर का झटका देने की तैयारी कर ली है। ईयू ने अमेरिका की आर्म ट्विस्ट करने लिए प्रॉडक्ट्स और कंपनियों की एक लिस्ट तैयार की है जिसमें बोइंग से लेकर अमेरिकी कार ब्रांड्स और बबॉर्न व्हिस्की तक शामिल हैं। इस लिस्ट में मशीनरी, केमिकल एंड प्लास्टिक मैटीरियल, मेडिकल डिवाइस, इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स, वाइन और अन्य एग्री प्रॉडक्ट्स को शामिल किया गया है। पहले इस लिस्ट में 104 बिलियन डॉलर के अमेरिकी प्रॉडक्ट्स थे लेकिन बाद में इसे घटाकर 84 बिलियन डॉलर कर दिया गया। इस लिस्ट को लागू करने के लिए ईयू सदस्य देशों की मंजूरी लेनी होगी। यह कदम अमेरिकी प्रेसिडेंट डॉनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 20 परसेंट के रेसिप्रोकल टैरिफ और कार व कंपोनेंट्स पर 25 परसेंट टैरिफ के जवाब में उठाया जा रहा है। हालांकि, बाद में अमेरिका ने इन दरों को अस्थायी रूप से घटाकर 10 परसेंट कर दिया था। पिछले सप्ताह ट्रंप ने धमकी दी थी कि 1 अगस्त से ईयू पर टैरिफ को बढ़ाकर 30 परसेंट कर देंगे। इस लिस्ट में 76 बिलियन डॉलर के इंडस्ट्रियल गुड्स जिनमें विमान, मशीनरी और कारें शामिल हैं, को टार्गेट किया गया है।