महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की एसयूवी सेल्स जून में 18 परसेंट बढक़र 47,306 यूनिट्स तक पहुंच गई। कंपनी का टार्गेट वित्त वर्ष26 में एसयूवी सेल्स में मिड-टू-हाई टीन यानी 15 से 19 परसेंट ग्रोथ हासिल करने का है। कंपनी के एसयूवी पोर्टफोलियो को जबरदस्त ट्रेक्शन मिल रहा है, मार्केट में एसयूवी का ट्रेंड है और कंपनी नए मॉडल भी लॉन्च करेगी। एम एंड एम के ऑटोमोटिव के सीईओ नलिनीकांत गल्लगुंटा के अनुसार एसयूवी सेल्स में जून में 18 परसेंट और अप्रेल-जून तिमाही में 20 परसेंट से ज्यादा की ग्रोथ हुई है। यह डायनामिक्स बिल्कुल वैसे ही हैं जैसे हमने मिड-टू-हाई टीन ग्रोथ के टार्गेट के रूप में तय किए थे। ...ईमानदारी से कहें तो हमारा पोर्टफोलियो ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि पिछले 12 महीनों में कंपनी ने कुछ सफल लॉन्च किए हैं, जिनकी बाजार में अच्छी डिमांड बनी हुई है। यही डिमांड कंपनी को तेजी से आगे बढ़ा रही है। जून 2025 में एम एंड एम की कुल सेल्स 78,969 यूनिट्स की रही जो साल-दर-साल 14 परसेंट की ग्रोथ है जिसमें पैसेंजर वेहीकल सेगमेंट में 18 परसेंट ग्रोथ के साथ 47,306 यूनिट्स बिकीं। गल्लगुंटा ने कहा कंपनी ने हाल के महीनों में दो आइस मॉडल्स और दो ईवी लॉन्च की हैं जो इस ग्रोथ के बड़े ड्राइवर साबित हो रहे हैं। हालांकि स्कॉर्पियो और बोलेरो जैसे स्थापित मॉडल अब भी कंपनी के पोर्टफोलियो की रीढ़ हैं। अकेले स्कॉर्पियो फैमिली की सेल्स हर महीने 14,000 से 15,000 यूनिट्स तक पहुंच रही है। ये मॉडल कंपनी के लिए फाउंडेशन हैं और इसके ऊपर जो ग्रोथ आ रही है, वह नए मॉडलों से है। उन्होंने बताया कि पीवी मार्केट में एसयूवी का शेयर 5 वर्ष में 30-35 परसेंट से बढक़र अब 60 परसेंट से भी ज्यादा हो गया है। लोग अब ज्यादा ट्रेवल कर रहे हैं। इसलिए लोग एसयूवी को प्राथमिकता दे रहे हैं। ईवी का चालू वित्त वर्ष में कंपनी की पीवी सेल्स में 6 से 8 परसेंट शेयर होगा। कंपनी की 5 हजार यूनिट्स की ईवी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी तैयार है और अभी महीने में 4,000 यूनिट्स का उत्पादन कर रही है। जिसे फेस्टिव सीजन से पहले नए वेरिएंट्स के लॉन्च के साथ और बढ़ाया जाएगा। गल्लगुंटा ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट्स के लिए कंपनी लॉन्गटर्म प्लान पर काम कर रही है। अपनी वल्र्डक्लास ईवी के जरिए कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में विस्तार करना चाहती है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में कंपनी की पहले से मजबूत उपस्थिति है। 15 अगस्त 2025 को कंपनी विजन टी नाम से एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी। जो कंपनी के फ्यूचर एसयूवी विजन को आकार देगा।
