ग्रेट ईस्टर्न रिटेल, सांघी फॉर्म, टोंक रोड के मैनेजर विवेक तिवारी ने बताया कि नवरात्रा में जिस प्रकार की शॉपिंग हर साल होती है, फिलहाल वैसी ही है। जीएसटी कट के कारण विशेष खरीद जैसा माहौल नजर नहीं आ रहा। आजकल लोगों के पास ऑनलाइन का विकल्प भी है, ऐसे में वह अपनी सुविधा के अनुसार शॉपिंग करता है। आज का कस्टमर जागरुक है, जानकारी रखता है और अपनी सहुलियत से शॉपिंग करता है। नवरात्रा के साथ सीजन शुरू हो गया है। उम्मीद है कि टेलीविजन, डिशवॉशर, एयर कंडीशनर, होम एप्लायंसेज आदि प्रोडक्ट्स की सेल्स गत वर्ष से बेहतर रहेगी। गौरव टॉवर स्थित बाटा स्टोर के मैनेजर फिरोज ने बताया कि जीएसटी कट का असर फुटवियर की सेल्स पर ज्यादा नजर नहीं आ रहा है। फुटवियर ऐसी एसेसरी है, जिस कस्टमर को जब खरीदनी होती है, वह तभी आयेगा। यह जरूर है कि उसे जीएसटी कट का लाभ उसे मिलेगा। मोची फुटवियर स्टोर पर बताया गया कि सेल्स पर बहुत ज्यादा इफेक्ट नजर नहीं आ रहा है। मैट्रो स्टोर पर एसिस्टेंट सेल्स मैनेजर ने भी समान प्रतिक्रिया व्यक्त की।