आईसक्रीम मैन्यूफैक्चसर्स के अनुसार आईसक्रीम्स पर एमआरपी को सात से दस प्रतिशत कम किया जायेगा क्योंकि जीएसटी रेट अब 18 प्रतिशत से 5 प्रतिशत हो गई है। द इन्डियन आईसक्रीम मैन्यूफक्चसर्स एसोसिएशन के पे्रसीडेंट के अनुसार सौ मिली टब से लेकर एक लीटर पैक्स पर एमआरपी कम की जायेगी। रिटेलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स और स्टॉकिस्ट के पास जो स्टॉक है, उसे भी अगले सप्ताह से नई रेट से विक्रय किया जायेगा। बड़ी कम्पनियों ने हालांकि अभी इस बाबत अधिकारिक घोषणा नहीं की है। उल्लेखनीय है कि मदर डेयरी ने एमआरपी कट के बारे में घोषणा कर दी है।