टीवी, रेफ्रीजरेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने अपनी नई पहल एआई होम पेश की है। इस पहल से सभी डिवाइसेज और सेवाएं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद से आपस में जुडक़र काम करती हैं, ताकि लोगों का जीवन और भी आसान हो जाए। सैमसंग ने मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में अपने प्रमुख शोरूम में अपनी इस नई एआई तकनीक का प्रदर्शन किया। कंपनी ने बताया कि ‘एआई होम’ में सैमसंग की एआई तकनीक, विभिन्न उपकरणों का संग्रह और सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था शामिल है। इस पहल का मकसद घर के हर उपकरण को इस तरह जोडऩा है कि वे खुद-ब-खुद लोगों की जरूरतों को समझकर काम करें। कंपनी ने कहा कि उदाहरण के तौर पर, जब आप घर आएंगे तो लाइट अपने आप जल जाएगी, एयर कंडीशनर आपकी नींद के अनुसार अपने आप सेट हो जाएगा। सैमसंग के दक्षिण-पश्चिम एशिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक (सीईओ) जेबी पार्क ने कहा कि सैमसंग में हम सिर्फ एआई के भविष्य की कल्पना नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपनी स्मार्टथिंग्स तकनीक के जरिए गैलेक्सी एआई, विजन एआई और बीस्पोक एआई जैसी तकनीकों को लोगों की रोजाना की जिंदगी में शामिल कर रहे हैं और भारत इस यात्रा के केंद्र में है। भारत में हमारे तीन अनुसंधान एवं विकास केंद्र एआई नवाचारों को आकार दे रहे हैं और उन्हें दुनिया तक पहुंचा रहे हैं।