इस बार फेस्टीवल ट्रैवल के दौरान एक्सपीरियंस जर्नी, कल्चरल गैटवेज, बंडल्ड पैकेज और एडवांस बुकिंग प्रमुख ट्रेंड्स रहने वाले हैं। ऑनलाइन ट्रेवल कम्पनियों के डेटा के अनुसार ट्रैवल डिमांड मजबूत रहने की सम्भावना है और यह गत वर्ष के डेटा को पीछे छोड़ सकती है। टीयर टू सिटीज से डिमांड तेजी से आगे बढ़ सकती है। इजीमायट्रिप के को-फाउंडर और सीईओ के अनुसार इस बार इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फेस्टीवल ट्रैवल बुकिंग्स 30-35 प्रतिशत बढऩे की सम्भावना है। उनके अनुसार टोटल बुकिंग्स में से करीब 50 प्रतिशत यंग ट्रेवलर्स के द्वारा होगी, जो लांग स्टे और लोकल कल्चर को एक्सप्लोर करने को प्राथमिकता देंगे। पिकयोअरट्रेल के को-फाउंडर के अनुसार कस्टमर्स अर्ली बुकिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं और रिच एक्सपीरियंस देने वाली यादगार जर्नी चाह रहे हैं। दो से चार महिने पहले ही जर्नी प्लान की जा रही है। यही नहीं प्रीमियम, मल्टी-सिटी इटीनरी और स्पेशियल कस्टमाइजेशन पर फोकस है। लास्ट मिनट डील्स पर भरोसा नहीं किया जा रहा। ईयर-ऑन-ईयर लेवल पर 15-20 प्रतिशत बुकिंग बढ़ी है। फेस्टीवल, वेडिंग्स और विंटर हॉलीडेज इसका कारण हैं। एडवांस बुकिंग करीब आठ प्रतिशत बढ़ी है। इसका मतलब यह हुआ कि कस्टमर्स डिस्काउंट्स के लिये इंतजार नहीं करना चाहते। ऑक्यूपेंसीज ज्यादा हो, उससे पहले बुकिंग करना चाहते हैं। इक्जिगो के गु्रप सीईओ के अनुसार गत वर्ष के मुकाबले में मैट्रो सिटीज के लिये एडवांस एयरफेयर 20-25 फीसदी अधिक चल रहे हैं। टीयर टू शहरों से ट्रैवलिंग करने वालों का प्रतिशत बढ़ रहा है। हालांकि मैट्रो शहर बड़े योगदानकर्ता ही रहने वाले हैं। पिकयोअरट्रेल के अनुसार टीयर टू सिटी जैसे जयपुर, कोचि और कोयम्बटूर से बुकिंग बढ़ रही है। ईजीमायट्रिप के अनुसार मैट्रो शहरों से ग्रोथ मॉडरेट है जबकि लखनऊ, भोपाल और इंदौर से इमर्ज हो रही है।