22 सितम्बर को नवरात्रा स्थापना के साथ ही अनेक प्रोडक्ट कैटेगरीज पर जीएसटी कट की शुरूआत भी हो गई। कस्टमर के नजरिये से देखें तो जब प्रोडक्ट पर रेट कट की बात आती है तो वह उत्साहित अवश्य होता है। इस बार तो टेलीविजन, डिशवॉशर, एयर कंडीशनर, फुटवियर्स, डेयरी प्रोडक्ट कैटेगरीज, एग्री प्रोडक्ट्स, मेडिसन आदि अनेक चीजों को पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत के स्लैब में ला दिया गया है। ऐसे में प्राइस कट का लाभ उपभोक्ता ले पायेंगे। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के अनुसार दिवाली जैसा बड़ा त्यौहार कम्पनियों को वर्ष में सबसे ज्यादा सेल्स देकर जाता है। विशेष रूप से कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एप्लायंसेज, होम फर्निशिंग, डेकोर आदि में विशेष बिक्री देखी जाती है। प्रोडक्ट्स की प्राइस कम होने का असर कन्ज्यूमर सेंटीमेंट पर आयेगा और आने वाले दिनों में शॉपिंग ग्राफ बढ़ता हुआ नजर भी आयेगा। कस्टमसर अपने प्रोडक्ट्स विशेष रूप से लार्ज साइज टेलीविजन को अपगे्रड करने का विचार कर सकते हैं। सोनी इन्डिया के अनुसार वह जीएसटी का लाभ कस्टमर्स को दे रहे हैं। कम्पनी ने ब्राविया टेलीविजन रेंज पर सत्तर हजार रुपये तक का फेस्टिव डिस्काउंट रोलआउट किया है। 85 इंच मॉडल पर 70,000 रुपये, 75 इंच पर 51,000 रुपये, 65 इंच पर करीब 40,000 रुपये और 55 इंच पर 32,000 रुपये तक का प्राइस ड्राप है। पैनासोनिक ने एयर कंडीशनर की प्राइस प्रति यूनिट एवरेज 5,000 रुपये रिडक्शन किया है। यह मॉडल, कैपेसिटी के अनुसार तय होगा। सैमसंग ने सलैक्ट बैंक कार्ड्स पर 20 प्रतिशत कैशबैक का ऑफर पेश किया है। अमेजॉन इन्डिया के वाइस पे्रसीडेंट के अनुसार प्रीमियम प्रोडक्ट्स जैसे साइड बाय साइड रेफ्रीजरेटर, एडवांस्ड वॉशिंग मशीन, एनर्जी एफिशियंट स्प्लिट एसी, एयर फ्रायर आदि की सेल्स ज्यादा देखने को मिल सकती है। टॉप सिटीज के अलावा स्मॉल सिटीज में मल्टीफोल्ड डिमांड देखने को मिल सकती है। इन्फिनिटी रिटेल लिमिटेड जो कि क्रोमा रिटेल चेन के ओनर है ने कहा है कि गत वर्षों के मुकाबले इस बार फेस्टीवल सीजन सबसे बेहतर रहने की सम्भावना है। लार्ज साइज स्क्रीन जैसे क्यूएलईडी की डिमांड बेहतर रह सकती है। मैट्रो, टीयर वन सिटीज में डिशवॉशर की डिमांड को बूस्ट मिलने की सम्भावना है। फेस्टीवल डिमांड के साथ जीएसटी कट ने एयर कंडीशनर की डिमांड को प्रोत्साहित कर दिया है। सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ के अनुसार 75 इंच टेलीविजन मॉडल्स पर करीब 15,000 रुपये का प्राइस रिडक्शन है, जो इसे अफोर्डेबल बनाने का काम करेगा। एलजी के प्रवक्ता के अनुसार कन्ज्यूमर सेंटीमेंट पॉजिटिव बन रहा है और अर्ली ट्रेंड्स निश्चित रूप से उत्साहित कर रहे हैं। आने वाले दिनों में मार्केट स्पीडअप होने की सम्भावना है। लोटस इलेक्ट्रॉनिकस के डायरेक्टर ने कहा है कि वर्तमान में मिडिल क्लास कन्ज्यूमर्स से डिमांड ज्यादा आ रही है।