डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे ने कहा कि उसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में परिचालन की अंतिम मंजूरी मिल गई है। इस कदम से कंपनी को देशभर में अपनी पहुंच का विस्तार करने और खासकर लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमई) को डिजिटल भुगतान प्रणाली से जोडऩे में मदद मिलेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस अनुमति से वह व्यापारियों को सुरक्षित और भरोसेमंद पेमेंट प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा पाएगी। इससे ग्राहकों को सहज भुगतान अनुभव मिलेगा और कारोबारियों की भुगतान सफलता दर में भी सुधार होगा। फोनपे के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (मर्चेंट कारोबार) ने कहा कि इस अनुमति से कंपनी वित्तीय समावेशन को गति देने की स्थिति में है। हमारा उद्देश्य छोटे और मध्यम उद्यमों सहित उन कारोबारियों तक पहुंच बनाना है जो अब तक डिजिटल भुगतान समाधान से वंचित रहे हैं। फोनपे ने कहा कि उसका मंच कारोबारियों को तुरंत जुडऩे (ऑनबोर्डिंग) की सुविधा देने के साथ डवलपर-अनुकूल एप्लीकेशन और प्लग-इन उपलब्ध कराता है। इससे कारोबारी तेजी से मंच पर जुड़ सकते हैं, उनकी भुगतान सफलता दर बढ़ती है और उन्हें अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलती है।