अंतराष्ट्रीय बाजार में बुलियन की कीमतों में आई गिरावट के बावजूद एवं बिकवाली घटने से स्थानीय सर्रांफा बाजार में हाल ही में सोने के भाव 600 रूपए प्रति 10 ग्रामबढ़ गए। भविष्य में भी इसमें गिरावट की सभावना कम है। इजराइल -ईरान में युद्ध शुरु जाने एवं अमेरिका में व्यापार नीति को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहने के कारण अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 3361सेघटकर 3310डालर प्रति औंस रहगए । विदेशों में आईं गिरावट के बावजूद एक माह के दौरान सोने के भाव 600रूपये बढक़र किलो बार 99500 तथा स्टैंडर्ड 100000 रूपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पहुंच गए। बिकवाली कमजोर होने से 8 ग्राम वाले गिन्नी के भाव 74200 रुपए हो गए।मुंबई सराफा बाजार में बिकवाली घटने इसके भाव 600 रूपए बढक़र बार के भाव 97100 तथा स्टैंडर्ड के भाव 96600 रुपए प्रति 10 ग्राम होगए। कोलकाता सर्रांफा बाजार में भी बिकवाली कमजोर होने से 24 कैरट सोने के भाव 600 रूपय बढक़र 97500 रूपए प्रति 10 ग्रामहो गए। हालांकि विदेशी मुद्रा बाजार में डालर की तुलना में रुपये की कीमतों में गिरावट रही। वर्तमान वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए सोने की लिवाली निवेशकों के लिए वाली बनी हुई है। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए भविष्य में सोने की कीमतों में गिरावट की संभावना कम है, बाजार में सीमित उतार चढ़ावा के बीच में घूमता रह सकता है।