फिक्की लेडिज ऑर्गेनाइजेशन जयपुर चैप्टर ने चेयरपर्सन डॉ.रिम्मी शेखावत के नेतृत्व में फस्र्ट पे्रस कॉन्फे्रन्स आयोजित की। वर्ष 2025-26 के कार्यकाल के लिये वे इस पद पर रहेंगी। वे पेशे से डेंटिस्ट हैं। उन्होंने पे्रस मीट में बताया कि उनका मिशन ‘फॉर द मेम्बर्स, बाय द मेंबर्स और ऑफ द मेम्बर्स’ के लिये रहेगा। उनका कार्यकाल 3 ॥ पर आधारित होगा और इसके तहत वे हेरिटेज, हैल्थ और हॉर्मनी पर फोकस रखने वाली हैं। हेरिटेज के तहत उनकी टीम राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देगी और इसके लिये आरटीडीसी से सहयोग किया गया है। डेस्टीनेशन वेडिंग इंडस्ट्री का लाभ उठाकर महिलाओं को स्किल प्रदान करके वेडिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जायेगा। यह राजस्थान की पहचान है और इसे बढ़ावा दिया जायेगा। इसके अलावा हैल्थ पर फोकस रहेगा। इसके तहत एनिमिया, कैंसर जागरुकता आदि के लिये अभियान चलाया जायेगा। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से 365 दिन चलने वाली मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन चलाई जायेगी। हॉर्मोनी के तहत उनकी टीम का लक्ष्य जॉब के अवसरों के सृजन पर ध्यान केंद्रित करना रहेगा। इसके अलावा प्लांटेशन पर भी बल दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि परिवार के सहयोग के कारण अपने प्रोफेशन से आगे बढक़र सामाजिक कार्य कर पा रही हैं। फिक्की फ्लो से उन्होंने वर्क लाइफ बैलेंस करना सीखा है। आगामी पूरे वर्ष उनका मिशन पूर्व में शुरू किये गये सोशियल इनीशिएटिव्ज को आगे बढ़ाना भी रहेगा। पे्रस मीट में जयपुर फ्लो चैप्टर की फाउंडर चेयरपर्सन नीता बूचरा के अलावा पास्ट चेयरपर्सन भी उपस्थित रही। इसके अलावा फिक्की फ्लो की नई टीम भी मौजूद रही।