जेसीआई जोधपुर सनसिटी का 41वा शपथ ग्रहण समारोह होटल प्रतिक मे संपन्न हुआ। नव निर्वाचित अध्यक्ष रितिका भंवरीया और सचिव अमन भंसाली को कार्यकारीणी के पद और गोपनीयता की शपथ पुर्व अध्यक्ष विजय जैन ने दिलवायी। समारोह के मुख्य अतिथी घनश्याम ओझा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती व पूर्व महापौर जोधपुर ने अपने उद्बोधन में युवाओं के व्यक्तित्व विकास व सफलता के लिए समय प्रबन्धन के महत्व पर प्रकाश डाला। गेस्ट ऑफ ऑनर मण्डल अध्यक्ष जेसी अक्षय नायर व मुख्य वक्ता उमेश लीला अध्यक्ष श्री अग्रेसन संस्थान जोधपुर व पूर्व मण्डल अध्यक्ष ने जेसीआई में व्यक्तित्व विकास के अवसरों पर प्रकाश डाला और नई कार्यकारिणी को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में जेसीआई जोधपुर सनसिटी की पूर्व सदस्या सिएटल अमेरिका निवासी अपेक्षा शर्मा ने बताया कि अमेरिका में राजस्थान एसोसिएशन ऑफ सिएटल अमेरिका का गठन किया गया है जिसका उद्देश्य राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का प्रचार प्रसार करना है। साईबर सिक्योरीटी एक्सपर्ट डॉ. स्वाति महर्षि ने अपने सम्बोधन में वर्तमान में हो रहे साईबर अपराध खासकर डिजीटल अरेस्ट की घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया व बचाव के टेक्नीकल बचाव के उपाय बताए। कार्यक्रम में डॉ रामानन्द काबरा द्वारा लिखी पुस्तक सांझी राह का विमोचन श्री घनश्याम सोझा द्वारा किया गया। पूर्व अध्याय अध्यक्ष अनील कोठारी,प्रदीय मोतियानी और युवा सदस्य दिव्या चोपड़ा के निधन होने पर मौन श्रद्धान्जलि अर्पित की गई। समारोह में पुर्व अध्यक्ष योगेश माहेश्वरी, प्रेम जालानी,ओमकार वर्मा (पूर्व पार्षद),ओम प्रकाश शर्मा, सुरेश भंसाली, मोहित जैन, जितेंद्र प्रजापत, खुश सिंघवी, विकास भंडारी, सदस्य रामनिवास चौधरी शाहबाज खान (पार्षद) व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।