यह सीएलई कैब्रियोले का कूपे वर्जन है। इसमें 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो इनलाइन सिक्स-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 442 बीएचपी और 560 एनएम टॉर्क देता है, जबकि ओवरबूस्ट फीचर 12 सेकंड तक टॉर्क को 600 एनएम तक बढ़ा देता है। 48वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम एक्सीलरेशन के दौरान 23 बीएचपी एक्स्ट्रा पावर देता है। 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से पावर चारों पहियों तक 4मेटिक+ सिस्टम के जरिए पहुंचती है। इसमें एएमजी राइड कंट्रोल सस्पेंशन, एएमजी डायनेमिक्स प्लस पैकेज विद ड्रिफ्ट मोड, रियर एक्सल स्टीयरिंग और एएमजी परफॉर्मेन्स एक्जॉस्ट सिस्टम शामिल हैं। एक्सटीरियर में पैन अमेरिकाना ग्रिल, एएमजी बंपर, क्वॉड एग्जॉस्ट, डिफ्यूजर, लिप स्पॉइलर और 19-इंच अलॉय व्हील (20-इंच ऑप्शनल) शामिल हैं। केबिन में 11.9-इंच का पोट्र्रेट-स्टाइल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, एएमजी स्टीयरिंग व्हील विद रोटरी ड्राइव सलेक्टर्स और एएमजी सीट्स हैं। फीचर्स में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, फोल्डेबल रियर सीट्स, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग और एएमजी ट्रैक पेस टेलीमेट्री सिस्टम शामिल हैं। 17-स्पीकर बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम विद डॉल्बी एटमॉस स्टैंडर्ड है। सेफ्टी में आठ एयरबैग, अडैस विद एक्टिव ब्रेक असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, पार्क असिस्ट, हाई-बीम असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा शामिल है। एएमजी सीएलई 53 आठ एक्सटीरियर कलर्स में आती है, जिनमें ऑप्शनल मैग्नो फिनिश भी शामिल हैं, और इसका ब्लैक-एंड-रेड इंटीरियर थीम है।