TOP

ई - पेपर Subscribe Now!

ePaper
Subscribe Now!

Download
Android Mobile App

Daily Business Newspaper | A Knowledge Powerhouse in Hindi

16-07-2025

हीरो ने फ्रंटफुट पर खेलने के लिए कसी कमर

  •  हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि वित्त वर्ष 2026 कंपनी के इंटरनेशनल विस्तार के लिए एक टर्निंग पॉइंट होगा। वित्त वर्ष 25 में कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट में अच्छा प्रदर्शन किया था। वित्त वर्ष 25 में हीरो के इंटरनेशनल बिजनस में 43 परसेंट की जबरदस्त ग्रोथ हुई थी। और इसमें साउथ एशिया और लैटिन अमेरिका जैसे एमर्जिंग मार्केट्स सबसे बड़े ग्रोथ ड्राइवर रहे थे। इन क्षेत्रों में अफोर्डेबल टू-व्हीलर की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इस बढ़त के आधार पर हीरो ने कहा है कि वह वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और यूके जैसे प्रमुख यूरोपीय मार्केट्स में एंट्री करेगी। हीरो मोटोकॉर्प दरअसल अपने आपको इंडिया सेंट्रिक से एक डायवर्सिफाइड ग्लोबल ब्रांड के रूप में स्थापित करना चाहती है। कंपनी के एक्जेक्टिव चेयरमैन पवन मुंजाल ने कहा, वित्त वर्ष 26 ग्रोथ का वर्ष होगा। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट्स में गहराई से प्रवेश करना कंपनी की लॉन्ग-टर्म डवलपमेंट स्ट्रेटेजी का फोकल पॉइंट है। साथ में लगी टेबल के अनुसार वित्त वर्ष25 में हीरो मोटो ने इंटरनेशनल मार्केट में रिकॉर्ड 2.87 लाख यूनिट्स बेची थीं जबकि वित्त वर्ष24 में एक्सपोर्ट सेल्स 2.03 लाख यूनिट्स की थी। हालांकि डॉमेस्टिक मार्केट्स में हीरो मोटोकॉर्प को भारी प्रेशर का सामना करना पड़ रहा है। डॉमेस्टिक वॉल्यूम में ग्रोथ स्लो पड़ रही है। खासकर कम्यूटर मॉडल्स की सेल्स में सैचुरेशन नजर आ रहा है। फिर होंडा के एग्रेसिव हो जाने से हीरो मोटोकॉर्प के सामने अपने नंबर वन के तमगे को बचाए रखना भी बड़ा चैलेंज साबित हो रहा है। प्रीमियम पुश:  हीरो ने प्रीमियम मोटरसाइकल कैटेगरी में फोकस बढ़ाने की बात दोहराई है। कंपनी का मानना है कि राजस्व में विविधता और मार्जिन सुधार के लिए यह क्षेत्र अहम है। हार्ले-डेविडसन के साथ उसकी पार्टनरशिप सफल रही है, और कंपनी ने घोषणा की कि वह इसे प्लेटफॉम्र्स के जरिए और विस्तार देगी। कंपनी का मानना है कि प्रीमियम मोटरसाइकल रेंज का विस्तार करने से उसे भारत और विदेश के प्रीमियम बायर्स को हीरो ब्रांड के साथ जोडऩे में मदद मिलेगी। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी: वित्त वर्ष 26 की स्ट्रेटेजी में कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को एक पिलर के रूप में शामिल किया है। कंपनी ने बताया कि उसने यूलर मोटर्स में 510 करोड़ का निवेश किया है, जिससे उसका इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर मार्केट में दखल बढ़ा है। इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सैगमेंट ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स और लास्ट-माइल डिलीवरी की वजह से तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा हीरो अपने विडा ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट को भी आक्रामक रूप से बढ़ा रही है। हालांकि इंटरनेशनल मार्केट्स में विस्तार सुर्खियों में है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि वह घरेलू बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। हीरो ने कहा कि 2024 कैलेंडर वर्ष में रिटेल मार्केट शेयर में लगातार बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने कहा है रिटेल सेल्स में फाइनेंस का शेयर 65 परसेंट पर स्थिर बना हुआ है जिससे बायर को आसान क्रेडिट मिलता है और सेल्स में निरंतरता बनी रहती है। कंपनी का कहना है कि वित्त वर्ष 25 में 125सीसी मोटरसाइकल सेगमेंट में उसका मार्केट शेयर तेजी से बढ़ा है और यह ट्रेंड वित्त वर्ष 26 में भी जारी रहने की उम्मीद है।

Share
हीरो ने फ्रंटफुट पर खेलने के लिए कसी कमर

 हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि वित्त वर्ष 2026 कंपनी के इंटरनेशनल विस्तार के लिए एक टर्निंग पॉइंट होगा। वित्त वर्ष 25 में कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट में अच्छा प्रदर्शन किया था। वित्त वर्ष 25 में हीरो के इंटरनेशनल बिजनस में 43 परसेंट की जबरदस्त ग्रोथ हुई थी। और इसमें साउथ एशिया और लैटिन अमेरिका जैसे एमर्जिंग मार्केट्स सबसे बड़े ग्रोथ ड्राइवर रहे थे। इन क्षेत्रों में अफोर्डेबल टू-व्हीलर की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इस बढ़त के आधार पर हीरो ने कहा है कि वह वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और यूके जैसे प्रमुख यूरोपीय मार्केट्स में एंट्री करेगी। हीरो मोटोकॉर्प दरअसल अपने आपको इंडिया सेंट्रिक से एक डायवर्सिफाइड ग्लोबल ब्रांड के रूप में स्थापित करना चाहती है। कंपनी के एक्जेक्टिव चेयरमैन पवन मुंजाल ने कहा, वित्त वर्ष 26 ग्रोथ का वर्ष होगा। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट्स में गहराई से प्रवेश करना कंपनी की लॉन्ग-टर्म डवलपमेंट स्ट्रेटेजी का फोकल पॉइंट है। साथ में लगी टेबल के अनुसार वित्त वर्ष25 में हीरो मोटो ने इंटरनेशनल मार्केट में रिकॉर्ड 2.87 लाख यूनिट्स बेची थीं जबकि वित्त वर्ष24 में एक्सपोर्ट सेल्स 2.03 लाख यूनिट्स की थी। हालांकि डॉमेस्टिक मार्केट्स में हीरो मोटोकॉर्प को भारी प्रेशर का सामना करना पड़ रहा है। डॉमेस्टिक वॉल्यूम में ग्रोथ स्लो पड़ रही है। खासकर कम्यूटर मॉडल्स की सेल्स में सैचुरेशन नजर आ रहा है। फिर होंडा के एग्रेसिव हो जाने से हीरो मोटोकॉर्प के सामने अपने नंबर वन के तमगे को बचाए रखना भी बड़ा चैलेंज साबित हो रहा है। प्रीमियम पुश:  हीरो ने प्रीमियम मोटरसाइकल कैटेगरी में फोकस बढ़ाने की बात दोहराई है। कंपनी का मानना है कि राजस्व में विविधता और मार्जिन सुधार के लिए यह क्षेत्र अहम है। हार्ले-डेविडसन के साथ उसकी पार्टनरशिप सफल रही है, और कंपनी ने घोषणा की कि वह इसे प्लेटफॉम्र्स के जरिए और विस्तार देगी। कंपनी का मानना है कि प्रीमियम मोटरसाइकल रेंज का विस्तार करने से उसे भारत और विदेश के प्रीमियम बायर्स को हीरो ब्रांड के साथ जोडऩे में मदद मिलेगी। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी: वित्त वर्ष 26 की स्ट्रेटेजी में कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को एक पिलर के रूप में शामिल किया है। कंपनी ने बताया कि उसने यूलर मोटर्स में 510 करोड़ का निवेश किया है, जिससे उसका इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर मार्केट में दखल बढ़ा है। इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सैगमेंट ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स और लास्ट-माइल डिलीवरी की वजह से तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा हीरो अपने विडा ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट को भी आक्रामक रूप से बढ़ा रही है। हालांकि इंटरनेशनल मार्केट्स में विस्तार सुर्खियों में है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि वह घरेलू बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। हीरो ने कहा कि 2024 कैलेंडर वर्ष में रिटेल मार्केट शेयर में लगातार बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने कहा है रिटेल सेल्स में फाइनेंस का शेयर 65 परसेंट पर स्थिर बना हुआ है जिससे बायर को आसान क्रेडिट मिलता है और सेल्स में निरंतरता बनी रहती है। कंपनी का कहना है कि वित्त वर्ष 25 में 125सीसी मोटरसाइकल सेगमेंट में उसका मार्केट शेयर तेजी से बढ़ा है और यह ट्रेंड वित्त वर्ष 26 में भी जारी रहने की उम्मीद है।


Label

PREMIUM

CONNECT WITH US

X
Login
X

Login

X

Click here to make payment and subscribe
X

Please subscribe to view this section.

X

Please become paid subscriber to read complete news